700 साल पुराना, हीरामंडी का एक गाना, अमीर खुसरो से खास कनेक्शन..Watch video
700 साल पुराना, हीरामंडी का एक गाना, अमीर खुसरो से खास कनेक्शन..
Mumbai: संजय लीला भंसाली का नाम आते ही मन में भारी-भरकम फिल्मों के सेट का ख्याल आने लगता है। निर्माता अपनी अधिकतर फिल्मों में इतिहास के पन्नों को पलटकर कहानियां निकालते हैं और फिल्में बनाते हैं। उनकी फिल्मों को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इस बार उन्होंने यह एक्सपेरिमेंट गाने में किया है। दरअसल, वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार‘ सीरीज के गाने ‘सकल बन’ के पीछे 700 साल पुराना इतिहास दफन है। जाहिर है कि इन दिनों भंसाली अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में हैं। तवायफों की मंडी से सजी इस सीरीज का ट्रेलर बीते मंगलवार को रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
गाने में छिपा 700 साल पुराना इतिहास
बता दें कि कुछ दिन पहले ‘हीरामंडी’ इसका पहला गाना ‘सकल बन’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन क्या आप इस गाने के पीछे छिपा 700 साल पुराना इतिहास जानते हैं? दरअसल, 2 मिनट 45 सेकंड के इस गाने को संजय लीला भंसाली ने अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही खूबसूरती से फिल्माया है। शाही सेट पर पीले रंग के कपड़ों में डांस कर रहीं हसीनाएं गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं।