Aankhon Ki Gustaakhiyan Vikrant Messy Shanaya Kapoor 

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Mumbai: आंखों की गुस्ताखियां के साथ बॉलीवुड में नए रोमांस की लहर आने वाली है। इस फिल्म में प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी के साथ खूबसूरत शनाया कपूर नजर आएंगी। ये फिल्म अपनी भावनात्मक गहराई, दिल को छू लेने वाली कहानी, और विक्रांत-शनाया की शानदार केमिस्ट्री के साथ आप सबका दिल जीतने का वादा करती है। इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को पर्दे पर रोमांस का एक नया चैप्टर शुरू करने वाली है।
इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, जिसका एक कारण शनाया कपूर भी हैं। दरअसल शनाया, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं और इस फिल्म के साथ अपना मच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और फिल्म में वो बेहद प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी के अपोजिट हैं, जिनकी परफॉर्मेंस हमेशा नेचुरल और दिल से जुड़ी होती हैं। इसके साथ ही ये एक ऐसी ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाते हैं जो फ्रेश, यंग, और फुल ऑफ लाइफ है। कह सकते है ये एक ऐसी जोड़ी है जो आपको स्क्रीन से नज़र हटाने ही नहीं देंगे। वहीं इनकी केमिस्ट्री भी इतनी रियल है कि लगता है जैसी कहानी में जान आ गई हो – एक टाइमलेस और मॉडर्न रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो।
आंखों की गुस्तखियां सिर्फ एक प्यार की कहानी नहीं है। इसमें दिल को छू जाने वाले इमोशन्स और विशाल मिश्रा का भावपूर्ण संगीत है, जो आपके दिल में बस जाएगा। हर नज़र, हर पल, और हर सुर ऐसा लगेगा जैसे पहला प्यार फिर से जीने को मिल गया हो।
ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फ़िल्म्स द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है मानसी बागला और वरुण बागला ने, और फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया हैं और इसकी कहानी निरंजन अय्यंगर और मानसी बगला ने द्वारा लिखित है। इसका म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर ये म्यूजिकल रोमांस 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

TAATH KANA: जिद्द आणि संघर्षाची उत्कंठावर्धक कथा- ‘ताठ कणा’

TAATH KANA: जिद्द आणि संघर्षाची उत्कंठावर्धक कथा- ‘ताठ कणा’ Mumbai: ‘माणसाला धैर्य त्याच्याच ताठ कण्यामुळे मिळते’, हे वि.वा. शिरवाडकरांचे वाक्य डॉ. प्रेमानंद रामाणी यांनी आपल्या कार्यकर्तृत्वाने सिद्ध करून दाखविले आहे. न्यूरोस्पाईन सर्जरीला एक नवी दिशा देऊन हजारो रुग्णांना उपचार व आपल्या मौलिक मार्गदर्शनाने ‘ताठ कण्याने’ जगायला शिकवणारे जगप्रसिद्ध शल्यचिकित्सक डॉ. प्रेमानंद रामाणी यांनी मानवतेच्या तत्वाचा […]

अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत

अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत Mumbai: अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की भव्य वेडिंग रिसेप्शन में अपनी खूबसूरत अदाओं और दिलकश अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बारीकी से सजे हुए पेस्टल लहंगे में सजी […]