World Cup Final के लिए सजा अहमदाबाद स्टेडियम, होगा लेजर शो

 

UNN : बीसीसीआई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 के महामुकाबले को भव्य बनाने के लिए कोई भी कसर छोड़ने नहीं जा रही है। मैच से पहले बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां, लेजर शो, आतिशबाजी जैसे कई आकर्षण दर्शकों को रोमांचित करेंगे। स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड के छह हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। इनमें 3000 को स्टेडियम के अंदर तैनात किया जाएगा जबकि बाकी प्रमुख स्थानों, जैसे होटल जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

यूके की कंपनी दिखाएगी लेजर शो
30 से ज्यादा साल से लेजर शो वर्क में काम कर रही यूके की कंपनी दूसरी कंपनी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान 90 सैकेंड का लेजर शो दिखाएगी। इससे पहले 500 डांसर्स के साथ संगीतकार प्रीतम, गायिका जोनिता गांधी करेंगे परफॉर्म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी नई दिल्ली । अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर पैसा बरसेगा। हॉकी इंडिया ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों के लिए 12 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। इसमें आठ श्रेणियों में 32 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है। वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शनिवार […]

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2025 में नये कप्तान केएल राहुल और नये को हेमंग बादानी के मार्गदशन में उतरेगी। वहीं इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को मेंटर बनाया है। अब देखना है […]