Alia shone like the moon in a silver corset

सिल्वर काॅर्सेट में ‘चांद’ की तरह चमकीं आलिया, Paris Fashion Week डेब्यू

 

सिल्वर काॅर्सेट में ‘चांद’ की तरह चमकीं आलिया, Paris Fashion Week डेब्यू

Mumbai: बाॅलीवुड की हसीनाएं इस समय लैक्मे ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। इस लिस्ट में कपूर खानदान की बहू यानि एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। आलिया ने इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक से लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अब आलिया ने Paris Fashion Week 2024 में डेब्यू किया। अपने पहले डेब्यू में आलिया ऐश्वर्या राय बच्चन को जबरदस्त टक्कर देती दिखीं। लुक की बात करें तो आलिया ने मेटल क्राॅसेट में एंट्री मारी जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था। मेकअप के लिए उन्होंने हल्का सा टच-अप किया था और इतने से ही आलिया बेहद प्यारी लग रही थीं। आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। हाल ही में आलिया को पति रणबीर कपूर के साथ पेरिस की सड़क पर घूमते हुए दिखा गया था। इस दौरान कपल ने फैन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। लुक की बात करें तो रणबीर ने टी-शर्ट के ऊपर शर्ट पहनी है। इस दौरान आलिया भट्ट बेज कोट में नजर आईं, जिसे उन्होंने व्हाइट टॉप से पेयर किया।उन्होंने बालों का बना बनाया हुआ था और साथ ही एक बैग भी कैरी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]