Swami Avdheshanand Giri : अल्प समय में सफलता की लालसा तनाव का बड़ा कारण- स्वामी अवधेशानंदगिरी
Swami Avdheshanand Giri : अल्प समय में सफलता की लालसा तनाव का बड़ा कारण- स्वामी अवधेशानंदगिरी
हरिद्वार। हरिद्वार। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से हरिद्वार में स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के सचिव आकाश चौकसे ने भेंट की। इस अवसर पर श्री चौकसे ने महाराज श्री को आगामी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र की गतिविधियों से अवगत कराया। चर्चा के दौरान महाराज जी ने बताया कि कम समय में अधिक सफलता की लालसा मनुष्य में तनाव बढ़ा सकती है। अत्यधिक महत्वाकांक्षा और सफलता के लिए लगातार प्रयास करने से व्यक्ति पर बहुत अधिक दबाव पड़ सकता है, जिससे तनाव और चिंता हो सकती है। वास्तव में हमें अपने सही कर्मों के साथ सफलता की ओर बढ़ना चाहिए वर्तमान में हर वर्ग में यह समस्या बन गई है। पूज्य स्वामी जी ने श्री चौकसे को आशीर्वाद स्वरुप अपनी पुस्तक भारत का स्वर्णिम अतीत प्रदान की।