Tum Ho Toh Song : सुरों में रोमांस “तुम हो तो” – सैयारा का रोमांटिक ट्रैक – देखें वीडियो
Trending songs..
Tum Ho Toh Song : सुरों में रोमांस “तुम हो तो” – सैयारा का रोमांटिक ट्रैक – देखें वीडियो
Mumbai: यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक फिल्म सैयारा इस साल की सबसे बेहतरीन म्यूजिक एल्बम्स में से एक बनकर उभर रही है। फिल्म सैयारा का गाना तुम हो तो जिसे देश के चर्चित युवा गायक विशाल मिश्रा ने गाया है। यह गाना फिल्म के पहले दो गानों, टाइटल ट्रैक सैयारा और जुबिन नौटियाल के बर्बाद की तरह ही दर्शकों के दिलों को छू रहा है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम अब तक के सबसे खूबसूरत एल्बम्स में शुमार हो रहा है। विशाल का तुम हो तो उनके अब तक के सबसे रोमांटिक गानों में से एक है। सैयारा फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की यह रोमांटिक कहानी दर्शकों के लिए एक और यादगार प्रेम कहानी लाने को तैयार है।