Anant Radhika Wedding Anant Ambani and Radhika

Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट

 

Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ,

Mumbai: 12 जुलाई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वहीं राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल गुजराती रंग लाल और सफेद वाला लहंगा पहना. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे.
बारात में अनंत संग झूमकर नाचीं राधिका मर्चेंट
सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट को भी बारात में झूमते-नाचते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में अनंत जहां गोल्डन कलर की शेरवानी और साफा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं राधिका लाल रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं, जिससे साफ पता चलता है कि अंबानी फैमिली की छोटी बहू ने भी बारात लेकर पहुंचे अनंत संग खूब मस्ती की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]