Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट
Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ,
Mumbai: 12 जुलाई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वहीं राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल गुजराती रंग लाल और सफेद वाला लहंगा पहना. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे.
बारात में अनंत संग झूमकर नाचीं राधिका मर्चेंट
सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट को भी बारात में झूमते-नाचते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में अनंत जहां गोल्डन कलर की शेरवानी और साफा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं राधिका लाल रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं, जिससे साफ पता चलता है कि अंबानी फैमिली की छोटी बहू ने भी बारात लेकर पहुंचे अनंत संग खूब मस्ती की।

