COVID-19: कोरोना के खिलाफ जंग में सेना ने संभाला मोर्चा, CDS बिपिन रावत ने की PMसे की मुलाकात
नई दिल्ली। देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। हर दिन देश में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में अब भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General bipin rawat) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इसकी जानकारी दी। PMO ने बताया कि, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा की जा रही तैयारियों और ऑपरेशन की समीक्षा की। इस दौरान बिपिन रावत ने पीएम मोदी से मिलकर बताया कि पिछले 2 साल में सेना से रिटायर हुए सभी मेडिकलकर्मियों को या फिर वीआरएस लेकर गए हैं उन्हें एक बार फिर से कोविड से लड़ने के लिए उनके घरों के नजदीक में सेवाओं के लिए बुलाया जा रहा है। सीडीएस रावत ने ये भी बताया कि सेना के सभी संस्थानों में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर कोविड अस्पतालों को दिए जाएं।