सोनू सूद (sonu sood) ने लॉन्च किया Free Covid Help, अब घर बैठे कराएं कोरोना टेस्ट

 

Mumbai: हमेशा की तरह जरूरतमंदों के काम आने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) फिर से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू सूद फ्री में कोविड हेल्प (Free Covid Help) करने जा रहे हैं। ऐक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो। HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत हो रही है। सोनू सूद ने एक टेम्पलेट शेयर किया है। इस पर पूरी जानकारी दी है।

 

सोनू सूद ने अस्पतालों में बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पे इंडिया फाइट्स विद कोविड पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।’ ऐक्टर इस एप के जरिए जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने लोगों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वॉइन करने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

जनता सिनेमा (Janta Cinema) भारतीय सिने जगत में नई क्रांतिकारी तकनीक , कम खर्च में फिल्मों का प्रदर्शन

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  जनता सिनेमा भारतीय सिने जगत में नई क्रांतिकारी तकनीक , कम खर्च में फिल्मों का प्रदर्शन निर्माताओं, सिनेमा मालिकों और सिनेमा प्रेमियों के बीच खुशी की लहर Indore: पठान, जवान, ड्रीमगर्ल 2, गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर जैसी फिल्में सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर रही हैं। जिससे निर्माताओं एक्ज़िबिटर्स को […]

घूमर की सफलता के बाद सैयामी खेर विकलांगता कल्याण के लिए संयुक्त राष्ट्र से जुड़ीं

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  Mumbai: सैयामी खेर, जो सिनेमा में अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, विकलांग लोगों के समावेश के आंदोलन में अपनी आवाज़ देने के लिए आगे बढ़ी हैं। अपनी हालिया फिल्म घूमर से प्रेरणा लेते हुए, जिसमें उन्होंने एक शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटर का किरदार निभाया था, […]