सोनू सूद (sonu sood) ने लॉन्च किया Free Covid Help, अब घर बैठे कराएं कोरोना टेस्ट
Mumbai: हमेशा की तरह जरूरतमंदों के काम आने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) फिर से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू सूद फ्री में कोविड हेल्प (Free Covid Help) करने जा रहे हैं। ऐक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो। HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत हो रही है। सोनू सूद ने एक टेम्पलेट शेयर किया है। इस पर पूरी जानकारी दी है।
You, take REST.
Let me handle the TEST.Launching FREE COVID HELP with @HealWell24 @Krsnaa_D@SoodFoundation pic.twitter.com/TXDEp5jRAc
— sonu sood (@SonuSood) April 27, 2021
सोनू सूद ने अस्पतालों में बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पे इंडिया फाइट्स विद कोविड पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।’ ऐक्टर इस एप के जरिए जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने लोगों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वॉइन करने की अपील भी की।
अब पूरा देश साथ आएगा।
जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे
“India Fights With Covid “ पर
हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगेhttps://t.co/Qa5nxskuqk pic.twitter.com/UPzNuufYjA
— sonu sood (@SonuSood) April 24, 2021