एशियाई खेल : कुसाले, तोमर, श्योरण ने भारत को 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन में रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण दिलाया

 

हांगझोउ। भारत के स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने क्वालीफाइंग सेक्शन में नए एशियाई और एशियाई खेलों के रिकॉर्ड बनाए, जिससे उन्होंने एशियाई खेलों की शूटिंग प्रतियोगिताओं में यहां शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की।
कुसाले ने इनर 10 क्षेत्र में 33 हिट के साथ 591 का स्कोर बनाया, जबकि तोमर का भी यही स्कोर था, लेकिन इनर 10 क्षेत्र में उनके पास 27 शॉट थे और उन्होंने रिकॉर्ड साझा किया।
भारतीय टीम में अखिल श्योरण भी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 587 का स्कोर बनाया और क्वालीफाइंग चरण में 5वें स्थान पर रहे, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके क्योंकि नियम फाइनल में एक देश से केवल दो प्रतिभागियों को अनुमति देते हैं।
लेकिन श्योरण ने फिर भी पदक जीता क्योंकि भारतीय टीम संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर रही और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
कुसाले, तोमर और श्योराण के शानदार प्रयास की बदौलत भारत ने टीम स्पर्धा में कुल 1769 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक जीतने के लिए चीन 1763 से आगे रहे। कोरिया गणराज्य ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन टीम स्पर्धा में 1748 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया ढ़ाका । बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। 39 साल के महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की बात कही। इस ऑलराउंडर ने साल 2021 में ही टेस्ट और साल 2024 में […]

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी भिड़ंत

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी भिड़ंत Mumani: WPL 2025: मुंबई इंडियंस एक बार फिर से डब्ल्यूपीएल के फाइनल में एंट्री मार दी है। एलिमिनेटर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब पहले […]