एशियन पेंट्स ‘डैम्‍प प्रूफ’ ने एक संगीतमय विज्ञापन लॉन्‍च किया

 

एशियन पेंट्स ‘डैम्‍प प्रूफ’ ने एक संगीतमय विज्ञापन लॉन्‍च किया,‍ जिसमें रणबीर कपूर और मनोज पाहवा टपकती हुई छतों पर एक रोमांचक जुगलबंदी कर रहे हैं

इस फिल्‍म में दिखाया गया कव्‍वाली का मजेदार मुकाबला एशियन पेंट्स के “स्‍मार्टकेयर डैम्‍प प्रूफ’’ पर रोशनी डालता है, जोकि 8 साल की वारंटी के साथ आता है

Mumbai: गर्मी चल रही है और बारिश आने में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं रह गया है। इसलिए, घर के मालिकों को अपने घर को बारिश और लीकेज से बचाने के लिए आवश्‍यक तैयारी करनी होगी। इसे देखते हुए, एशियन पेंट्स ने ‘स्‍मार्टकेयर डैम्‍प प्रूफ’ के लिये एक नया कैम्‍पेन और टेलीविजन विज्ञापन लॉन्‍च किया है। इस विज्ञापन में ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर रणबीर कपूर और हरफनमौला मनोज पाहवा नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में इन दोनों कलाकारों के बीच संगीत का एक दिलचस्‍प और मनोरंजक मुकाबला दिखाया गया है जिसमें छतों और टेरेस की मौसमी सीलन और लीकेज की चुनौतियों के लिये प्रभावी समाधान पर जोर दिया गया है।

ऑगिल्‍वी द्वारा परिकल्पित इस टेलीविजन विज्ञापन में, रणबीर कपूर और मनोज पाहवा एक मजेदार कव्‍वाली मुकाबला करते हैं। वे दर्शकों को रिसती हुई और सीलन वाली छतों से घर के मालिक को होने वाली तकलीफ का प्रासंगिक सफर दिखाते हैं। इस विज्ञापन में ‘एशियन पेंट्स स्‍मार्टकेयर डैम्‍प प्रूफ’ की जबर्दस्‍त ताकत दिखाई गई है जोकि छतों एवं टेरेस की वाटरप्रूफिंग के लिए घरों का सबसे बड़ा रक्षक है।

इस फिल्‍म में प्रभावी तरीके से यह संदेश दिया गया है कि यह प्रोडक्‍ट लीकेज की समस्‍या के लिये लंबे समय का समाधान देता है, जिससे आखिरकार घर के मालिक बिना किसी तनाव के रहने का आनंद उठाते हैं। ट्रिपल लेयर फ्लेक्‍स आर्मर® टेक्‍नोलॉजी के साथ, यह उत्‍पाद दरारों को बेहतर ढंग से भरता है, मजबूत पकड़ देता है और 8 साल की वारंटी इसकी विश्‍वसनीयता साबित करती है।

नये नेशनल लॉन्‍च कैम्‍पेन पर अपनी बात रखते हुए, एशियन पेंट्स लि. के एमडी एवं सीईओ अमित सिंगले ने कहा, “दशकों से हमारे द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की बदौलत, एशियन पेंट्स ने घरमालिकों को अभिनव समाधान प्रदान किए हैं ताकि वे अपने घर पर एक आरामदायक और तनाव से रहित जिंदगी का अनुभव कर सकें। अपने ग्राहकों के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता उनकी विभिन्‍न आवश्‍यकताओं के लिये हमारे द्वारा बनाये गये समाधानों में साफ झलकती है। ‘एशियन पेंट्स स्‍मार्टकेयर डैम्‍प प्रूफ’ घरमालिकों को छतों से लीकेज और सीलन की समस्‍या का लंबे समय के लिये समाधान देता है। अपने नये कैम्‍पेन के साथ, हम स्‍टार एंटरटेनर्स, रनबीर कपूर और मनोज पाहवा के बीच एक कव्‍वाली मुकाबले के जरिए दर्शकों का ध्‍यान खींचना चाहते हैं, ताकि लीकेज को सही समय पर ठीक करने के महत्‍व पर जोर दिया जा सके। हम ऐसे समाधानों की पेशकश का प्रयास कर रहे हैं, जिन्‍हें ग्राहक मॉनसून के दस्‍तक देने से पहले अपना सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

SpiceJet Cabin Crew Holi Dance: स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने बलम पिचकारी’ पर ऐसा डांस किया, मच गया बवाल

SpiceJet Cabin Crew Holi Dance: स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने बलम पिचकारी’ पर ऐसा डांस किया, मच गया बवाल देखिए स्पाइसजेट के एयर होस्टेस (air hostess) का धमाकेदार परफॉर्मेंस Mumbai: देशभर में आज 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. लेकिन होली के 1 दिन पहले गुरुवार (13 मार्च) को स्पाइसजेट […]

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]