अयोध्या हुई 24 लाख दीपों से रोशन

 

अयोध्या हुई 24 लाख दीपों से रोशन

राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी ने राम-सीता व लक्ष्मण का किया स्वागत

अयोध्या । दीपोत्सव पर अयोध्या 24 लाख दीपों की जगमगाहट से रोशन हो गई है। सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी के 51 घाटों पर दीपों की मालाएं जगमग कर रही हैं। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम-सीता व लक्ष्मण का राजतिलक कर फूलों की बरसा कर उनका स्वागत किया।
दीपोत्सव पर अयोध्या जगमगा उठी है। जहां 24 लाख दीप प्रज्जवलित किये गयें हैं वहीं लेजर लाइट के जरिए महर्षि वाल्मीकि की राम कथा ने भक्तों का मन मोह लिया। इससे पहले बताया गया है कि 7वें दीपोत्सव में 21 लाख दीपक जलाकर एक नया इतिहास बनाने की कोशिश की गई है, इसके लिए 3 लाख दीपक एक्स्ट्रा रखे गए हैं। जलाए गए दीपों की गिनती के लिए ड्रोन लगाए गए हैं। इस तरह ड्रोन के माध्यम से दीपों की गिनती की जा रही है। बताया गया है कि 24 लाख दीपों को जलाने के लिए 1 लाख, 5 हजार लीटर सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया। खास बात यह है कि इस दीपोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिए 54 देशों के राजदूत भी अयोध्या पहुंचे हैं।
दीपोत्सव को प्रभावी बनाने वाले भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से दोपहर में रामकथा पार्क में उतरे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण का राजतिलक कर आरती की। गौरतलब है कि इससे पहले सुबह के समय रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकी निकाली गईं थीं। इस बीच तमाम कलाकार बारिश में भीगते और नृत्य करते नजर आए। यहां आपको बतलाते चलें कि पिछली बार सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। इस बार 24 लाख दीपों से अयोध्या जगमगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PRANAB, MY FATHER: AM- PM का फर्क नहीं पता PMO क्‍या चलाएंगे? राहुल – प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्‍ठा की किताब..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  PRANAB, MY FATHER: AM- PM का फर्क नहीं पता PMO क्‍या चलाएंगे? राहुल – प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्‍ठा की किताब.. PRANAB, MY FATHER यह किताब प्रणब मुखर्जी की डायरी पर आधारित है। इसमें समकालीन भारतीय राजनीति पर उनके विचार शामिल हैं। 2020 में प्रणब का निधन हो गया […]

पीएम मोदी और जेपी नड्डा की बैठक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जारी कयासों और बैठकों के दौर के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री के चयन के लिए अब तक मिले […]