मौनी अमावस्या पर अवधेशानंद गिरि, बाबा रामदेव और हेमा मालिनी ने किया स्नान

मौनी अमावस्या पर अवधेशानंद गिरि, बाबा रामदेव और हेमा मालिनी ने किया स्नान

नई दिल्ली । महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात से ही भक्तों का सैलाब संगम तट पर उमड़ा। तभी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस भगदड़ के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आस्था का डुबकी लगाई। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पवित्र स्नान किया। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
हेमा मालिनी ने स्नान करने के बाद कहा कि मुझे आनंद का अनुभव हो रहा है। ऐसा स्नान मैंने कभी नहीं किया और बहुत खास दिन है। यह मेरा सौभाग्य है। मुझे यहां स्नान का स्थान मिला, वह भी अपने गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में। योग गुरु बाबा रामदेव भी यहां हैं। ये मेरा सौभाग्य है। महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में सुना है। अभी मुझे इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी नजर रख रहे हैं। पीएम मोदी घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से 3 बार फोन पर बात कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने पहले अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया था। हालांकि, अब अखाड़ा परिषद ने कहा है कि भीड़ छंटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे। लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है। अब भी संगम तट पर लोगों की भीड़ मौजूद है। भगदड़ के बाद भी लोग संगम तट की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। साधु-संत लोगों से संगम तट पर न जाने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे और बक्सर, भागलपुर और […]

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा […]