Baba Ramdev and Hema Malini took a bath on Mauni Amavasya

मौनी अमावस्या पर अवधेशानंद गिरि, बाबा रामदेव और हेमा मालिनी ने किया स्नान

मौनी अमावस्या पर अवधेशानंद गिरि, बाबा रामदेव और हेमा मालिनी ने किया स्नान

नई दिल्ली । महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात से ही भक्तों का सैलाब संगम तट पर उमड़ा। तभी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस भगदड़ के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आस्था का डुबकी लगाई। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पवित्र स्नान किया। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
हेमा मालिनी ने स्नान करने के बाद कहा कि मुझे आनंद का अनुभव हो रहा है। ऐसा स्नान मैंने कभी नहीं किया और बहुत खास दिन है। यह मेरा सौभाग्य है। मुझे यहां स्नान का स्थान मिला, वह भी अपने गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में। योग गुरु बाबा रामदेव भी यहां हैं। ये मेरा सौभाग्य है। महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में सुना है। अभी मुझे इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी नजर रख रहे हैं। पीएम मोदी घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से 3 बार फोन पर बात कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने पहले अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया था। हालांकि, अब अखाड़ा परिषद ने कहा है कि भीड़ छंटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे। लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है। अब भी संगम तट पर लोगों की भीड़ मौजूद है। भगदड़ के बाद भी लोग संगम तट की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। साधु-संत लोगों से संगम तट पर न जाने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मेस्सी की एक झलक के लिए बवाल, कुप्रबंधन पर भड़के फैंस, ममता बनर्जी ने मांगी मैसी और फैंस से माफी

मेस्सी की एक झलक के लिए बवाल, कुप्रबंधन पर भड़के फैंस, ममता बनर्जी ने मांगी मैसी और फैंस से माफी कोलकाता । लियोनेल मेस्सी के भारत पहुंचने से पहले ही देशभर के फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। खासकर फुटबॉल की दीवानी नगरी कोलकाता में मेस्सी की एक झलक पाने को […]

केंद्र से मिली राशि में हिमाचल प्रदेश में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ……… नड्डा का सुक्खू सरकार पर हमला

केंद्र से मिली राशि में हिमाचल प्रदेश में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ…..नड्डा का सुक्खू सरकार पर हमला शिमला । हिमाचल की राजधानी शिमला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नड्डा पहली बार प्रदेश पहुंचे। इसलिए, हिमाचल […]