बैंक ऑफ बड़ौदा ने मेक इन इंडिया’स्विच को अपनाया
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बैंकिंग इंफ्रा, एम्प्लाई ऑपरेशंस और यूजर सिक्योरिटी को उन्नत करने के लिए ‘मेक इन इंडिया’स्विच को अपनाया
नई दिल्ली – डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए और भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ तालमेल बिठाते हुए देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एचएफसीएल लिमिटेड के स्विच को अपनाया है। बैंक ने स्वदेशी रूप से निर्मित स्विच का उपयोग करके अपनी 1600 से अधिक शाखाओं में अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को सफलतापूर्वक अपग्रेड किया है। यह रणनीतिक साझेदारी भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की तकनीकी आत्मनिर्भरता और बेहतर ग्राहक अनुभव की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
एचएफसीएल ने देश भर में बैंक की शाखाओं में एलएएन कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग तीन हज़ार 24-पोर्ट स्विच की आपूर्ति की है। एचएफसीएल के स्विच का बैंक के मौजूदा नेटवर्क एक्सेस कंट्रोलर (एनएसी) सिस्टम के साथ एकीकरण होने से बैंक ऑफ बड़ौदा को सख्त एक्सेस कंट्रोल सुनिश्चित करते हुए अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने की सुविधा मिलती है। नेटवर्क एक्सेस कंट्रोलर में केवल अधिकृत डिवाइस और उपयोगकर्ता ही बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुँच सकते हैं। स्विच सभी शाखाओं में हाई-स्पीड, विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं, जबकि नेटवर्क एक्सेस कंट्रोलर सिस्टम लगातार निगरानी करता है और एक्सेस का प्रबंधन करता है।
नए स्विच स्थापित करने का काम डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के सहयोग से किया गया, जिससे व्यवसाय की निरंतरता से समझौता किए बिना एक सुरक्षित और अनुपालन कनेक्टिविटी सिस्टम में सुचारू बदलाव सुनिश्चित हुआ। यह सफल तैनाती भारतीय टैक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स की बढ़ती क्षमताओं को रेखांकित करती है। साथ ही घरेलू विनिर्माण का समर्थन करते हुए अपने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की चाहत रखने वाली अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के लिए एक मिसाल कायम करती है।