Big action against intruders in Ahmedabad

अहमदाबाद में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, चंडोला झील के आसपास मेगा डिमोलिशन

अहमदाबाद में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, चंडोला झील के आसपास मेगा डिमोलिशन

अहमदाबाद | अहमदाबाद के इतिहास के सबसे बड़े मेगा डिमोलिशन को अंजाम दिया जा रहा है| शहर के चंडोला झील के आसपास अवैध निर्माण का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सफाया किया जा रहा है| चंडोला झील का आसपास का इलाके में पाकिस्तानी, बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध रूप से वर्षों से डेरा डाले हुए थे| आज इनके अवैध निर्माणों में पुलिस-प्रशासन ने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी| दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें देश में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को ढूंढ़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। जिसमें पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर विशेष ध्यान दिया गया। केंद्र सरकार के आदेश के बाद हरकत में आई गुजरात सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और राज्य भर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की तलाश तेज कर दी। राज्य में जिस गति से यह कार्य हुआ है, वैसा देश में कहीं और नहीं देखा गया है। इस मामले में गुजरात सरकार और पुलिस के काम की देशभर में सराहना हो रही है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि अन्य राज्य भी गुजरात की तरह अवैध रूप से रह रहे नागरिकों पर कार्रवाई करें। जैसे ही गुजरात पुलिस को आदेश मिला, उन्होंने तुरंत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करने और उनके दस्तावेजों का सत्यापन करने के लिए गहन कार्य शुरू कर दिया। इसी समय अवैध रूप से रह रहे नागरिकों की अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया| इनमें से एक ऐतिहासिक काम आज अहमदाबाद में किया गया। अहमदाबाद में चंडोला झील के आसपास अवैध निर्माणों का ऐतिहासिक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यहां अवैध रूप से रह रहे लोगों ने मकान और कारखाने बना लिए थे।
====

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुंबई में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, अमेरिका-कनाडा के लोगों को ठगा

मुंबई में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, अमेरिका-कनाडा के लोगों को ठगा -5 आरोपी गिरफ्तार, 2 लैपटॉप, 11 मोबाइल, 76,000 नगदी बरामद मुंबई । मुंबई की मुलुंड पुलिस ने साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। मुलुंड पश्चिम के एक आवासीय फ्लैट में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच आरोपियों […]

London Arts & Culture: Kumar Raj Honoured in Cholan Book of World Records for Unmatched Global Cinematic Achievement

London Arts & Culture: Kumar Raj Honoured in Cholan Book of World Records for Unmatched Global Cinematic Achievement By Imogen Carlyle Mumbai: In a landmark recognition for world cinema, Kumar Raj, the visionary producer and director, has been officially listed in the Cholan Book of World Records (CBWR) for the most awards received by any film […]