पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में लगी गोली

पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में लगी गोली

फिरोजाबाद : सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर एनकाउंटर कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश सनी उर्फ सनिया को गोली लगी। बदमाश सिरसागंज कस्बे का रहने वाला है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सनी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सनी पर लूट, चोरी, बलवा सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया

हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने की लखपति दीदियों से बात नवसारी । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में लखपति दीदियों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ गुजरात के […]

देश के विकास में सीआईएसएफ की अहम भूमिका : अमित शाह

देश के विकास में सीआईएसएफ की अहम भूमिका : अमित शाह बीते 56 वर्षों में सुरक्षा तंत्र को किया मजबूत चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तमिलनाडु के अरक्कोणम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। […]