पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में लगी गोली
पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में लगी गोली
फिरोजाबाद : सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर एनकाउंटर कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश सनी उर्फ सनिया को गोली लगी। बदमाश सिरसागंज कस्बे का रहने वाला है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सनी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सनी पर लूट, चोरी, बलवा सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।