Madhya Pradesh – Mhow : विरोध करने वालो पर भाजपा संगठन सख़्त

 

 Mhow : विरोध करने वालो पर भाजपा संगठन सख़्त

– भाजपा संगठन के पास गोपनीय रूप से नाम पहुंचे

महू। भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली अपने आप मे बेहद अलग है और पार्टी मे विरोध करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए भी पार्टी मानी जाती है। प्रदेश भर मे विधानसभा चुनावों मे टिकट के दावेदार और विरोधी दोनों सक्रिय हो चुके है और अपने तरह से बातों को संगठन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। परंतु भाजपा संगठन यह तय कर चुका है कि ऐसे व्यक्ति जो पार्टी मे रहते हुए विरोध करता है और जिनकी स्वयं की क्षमता चुनाव लड़ने की नहीं है ऐसे सभी लोगों को लेकर पार्टी सख़्त कार्रवाई कर सकती है। महू विधानसभा को लेकर राधेश्याम यादव, ओम परसावदिया, कंचन सिह ठाकुर,रामकरण भाबर, अशोक सोमानी,मनोज ठाकुर और अलग अलग स्थानों पर कविता पाटीदार ने मंत्री ऊषा ठाकुर का विरोध करना आरंभ कर दिया है कि यह बाहरी है। जबकि हकीकत यह है कि इन सभी लोगो की व्यक्तिगत जमीनी पकड़ चुनाव लड़ने और जीतने हेतु बिल्कुल भी नहीं है और ये सभी कार्यकर्ताओं को बरगलाने का अभी से प्रयत्न कर रहे है।
भाजपा संगठन तक यह बात पहुच चुकी है और संगठन इसे लेकर निश्चित रुप से कार्रवाई करेगा। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर कितनी सजग हो गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संगठन प्रत्येक सीट पर इस प्रकार के विरोध करने वालों को स्वयं ही आगे आने दे रहा है ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पार्टी यह जानती है कि चुनाव के समय इस प्रकार का विरोध करने वाले प्रमुखता से सामने आते है ताकि पार्टी मे उनका स्थान कहां पर यह पता चले। महू सीट को लेकर भाजपा मे यह बात सभी को पता है कि मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपने बलबूते पर यह सीट हासिल की है। पार्टी को यह भी पता है कि अगर बाहरी के नाम पर विरोध आरंभ हुआ तब भविष्य मे यह सीट पार्टी को गंवानी पड़ सकती है यही कारण है कि पार्टी ने विरोध करने वालों पर सख्ती बरतना आरंभ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]