अभिनेता सुरेश वर्मा ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिनेता रंजीत से मुलाकात की

 

अभिनेता सुरेश वर्मा ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिनेता रंजीत से मुलाकात की

इंदौर । इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में अभिनेता रंजीत आए और इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सुरेश वर्मा से मुलाकात हुई । विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने 9 जून 2024 को होटल साउथ एवेन्यू इंदौर में विभिन्न कार्य क्षेत्रो जैसे शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पत्रकारिता, लेखन, कला साहित्य, योग, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान 2024 एवं इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अतिथि चेयरमेन डायरेक्टर मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स डेव्लपमेंट कार्पोरेशन शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल पुलिस फोरम इंटर गर्वमेंटल आर्गेनाइजेशन यूएसए एवं यूनाइटेड नेशन इंटर गर्वमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए यूनाइटेड नेशंस रिप्रजेंटेटिव डॉ. जसबीर सिंह, काठमांडू नेपाल से फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर डॉ. डी.आर. उपाध्याय, सीएमडी मधानी फायनेंस एंड इंटरटेनमेंट डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी, मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व रांची सांसद ब्रजमोहन राम के साथ ही सेलीब्रिटी गेस्ट बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता विन्दू दारा सिंह एवं रंजीत जी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं शोध के लिए डॉ. भास्कर शर्मा को WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की ओर से 1,01,000/- रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जो उन्हें आगे भी अपने शोध कार्यो के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता राहुल चेलानी द्वारा किया गया। सभी का आभार डॉ. विजय डी बजाज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया Mumbai: तेरह साल पहले, विद्या बालन कोलकाता की गलियों में एक नाजुक सी दिखने वाली विद्या बागची बनकर उतरीं—और बाहर निकलीं एक ऐसी ताकत बनकर, जिसने बॉलीवुड की कहानी कहने के अंदाज को हमेशा के लिए […]

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान UNN: आखिरी बार ‘टाइगर 3’ (2023) में लीड रोल निभाते नजर आए सुपरस्टार सलमान खान, अब दो साल बाद अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. आमिर खान की ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ जैसी हिट्स दे चुके साउथ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास […]