दिल छू लेगा आपका कैडबरी का नया विज्ञापन (Ad) क्या स्वाद है जिंदगी में .. अभी देखें video 

 

कुछ खास है हम सभी में. कुछ बात है हम सभी में. बात है खास है कुछ स्वाद है. क्या स्वाद है जिंदगी में.. वाकई में बहुत स्वाद है जिंदगी में…

सोशल मीडिया पर ये Ad छा गया है और इसे लेकर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। इसे देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।

मुंबई : कैडबरी के नए विज्ञापन में इस बार बाउंड्री पर शॉट खेलने वाला खिलाड़ी लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है वहीं दर्शकों के बीच से सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर ग्राउंड पर आने के वाला एक लड़का है जो मैदान पर डांस करता दिख रहा है।
देखें Ad

https://twitter.com/DairyMilkIn/status/1438750662892810241?s=20

आप 90 के दशक वाला ये कैडवरी (Cadbury 90’s Ad) या वो Ad भी देखें

गौर हो कि 90 के दशक कैडबरी का क्रिकेट वाला विज्ञापन आपके जेहन में होगा जिसमें एक लड़की खिलाड़ी के छक्का मारने के बाद मैदान पर दौड़ती थी और स्टेडियम के बीच एक दिल को छू लेने वाला डांस करती थी इसे बेहद पसंद किया गया था। तीन दशक बाद, कैडबरी का वैसा ही एड फिर सामने आया है । लेकिन इस बार इसमें महिला क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए कुछ अलग किया गया है, जहां एक महिला क्रिकेटर के 99 रन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद वह अगली गेंद पर छक्का मारती है। ये देखकर दर्शकों के बीच बैठा एक लड़का, जिसके हाथ में चॉकलेट है, वो काफी खुश हो जाता है। फिर अपनी सीट से उठकर प्ले ग्राउंड पर आकर डांस करने लगता है। वीडियो के आखिर में लड़का छक्का मारने वाली क्रिकेटर को चॉकलेट भी खिलाता है।
कंपनी ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “लड़कियों के लिए जश्न मनाने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए कैडबरी डेयरी मिल्क से जुड़ें। ऐसी लड़कियां शानदार सफलता की कहानियां बना रही हैं और युवाओं के लिए शक्तिशाली रोल मॉडल के रूप में उभर कर आ रही हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दुनियाभर में इस साल गेहूं उत्पादन बढ़ने की उम्मीद

दुनियाभर में इस साल गेहूं उत्पादन बढ़ने की उम्मीद भारत की मदद से धान भी तोड़ेगा रिकॉर्ड नई ‎दिल्ली । इस साल दुनियाभर में गेहूं का उत्पादन 79.6 करोड़ टन पहुंचने की उम्मीद है, जो 2024 के लिए एक फीसदी से अधिक वृद्धि होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ और अमेरिका में गेहूं की […]

इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा

इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा नई दिल्ली । इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को सुबह के कारोबार में 23 फीसदी की गिरावट आई। लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। निजी क्षेत्र के बैंक ने अपने वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों […]