यूट्यूब व सोशल मीडिया पर छाया पठान का ट्रेलर, 300 करोड़ी फिल्म

 

Mumbai: लम्बे अरसे से सिनेमाई परदे से दूर रहे शाहरुख खान पठान के जरिये दमदार वापसी करने जा रहे हैं। पठान के ट्रेलर ने इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि यह फिल्म न सिर्फ शाहरुख खान को मजबूत वापसी दिलाएगी अपितु यह वर्ष 2023 की पहली 300 करोड़ी फिल्म होगी सिद्धार्थ आनन्द द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में एक्शन को जिस प्रमुखता के साथ दिखाया गया है उससे स्पष्ट हो गया है कि यह एक्शन के डोज से सराबोर एक ऐसी फिल्म है जिसके हर दृश्य पर दर्शक तालियाँ व सीटियाँ बजाएंगे। लम्बे समय बाद एक बार फिर से सिंगल स्क्रीन्स में दर्शकों की चिल्लाहट और तालियाँ की गूँजी सुनाई देगी। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म के इस ट्रेलर में कई एक्शन्स सीन्स दिखाई दिए। जिसे देखने के बाद लोग देखते ही रह गए। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो मे दीपिका पादुकोण भी एकदम एक्शन अवतार में दिखाई दी। जॉन अब्राहम का किरदार भी दमदार दिखाई दिया। दर्शकों को ट्रेलर में सिर्फ एक बात खली वह यह कि जारी हुए ट्रेलर में सलमान खान की एक भी झलक नहीं दिखाई गई है, जिसे लेकर दर्शक कुछ निराश हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated