Chief Minister Dr. Mohan Yadav inaugurated Maa Ahilya Bawdi

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया माँ अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया माँ अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण

इन्दौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में कनाडिया में स्थित माँ अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण किया। जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार कराया गया है। जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि होलकर क़ालीन इस बावड़ी का निर्माण लगभग 200 साल पहले देवी अहिल्याबाई द्वारा कराया गया था। यह बावड़ी वर्तमान में अत्यंत जीर्णशीर्ण दशा में थी, जिसे जीर्णोद्धार उपरांत नया स्वरूप प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्य पर प्रसन्नता जतायी और कहा कि देवी अहिल्या के परोपकारी कार्य हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने यहाँ पर शिव मंदिर में पूजन भी किया और मां अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोकार्पण भी किया। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अफ़सर भी इस अवसर पर मौजूद थे। संभागायुक्त एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक श्री दीपक सिंह ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 60 मीटर लम्बाई, 21 मीटर चौड़ाई एवं 15 मीटर गहराई लिए हुए माँ अहिल्या बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया। इस बावड़ी की क्षमता 1.68 एमएलडी (लगभग 16 लाख 80 हजार लीटर) जल के संधारण की है। बावड़ी के जीर्णोद्धार के साथ ही प्राचीन शिव मंदिर को मूल स्वरूप में रखते हुए नवीनीकरण किया गया है। इसके साथ ही बावड़ी के आस-पास बाउंड्री वाल एवं सघन वृक्षारोपण भी किया गया है। मालवा की मूल कला, माँड़ना से बावड़ी पर सुंदर कलाकृति बनाई गई है, जो बावड़ी को विशेष आकर्षण प्रदान कर रही है।

कनाडिया का चौक और मुख्यमंत्री की चाय

कनाडिया में जल गंगा समवर्धन  अभियान के कार्यक्रम में भाग लेने आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गाँव के चौक में अचानक अपना क़ाफ़िला रुकवाया।  कनाडिया के सुहाग होटल में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अचानक रुके और होटल में जाकर गाठिया भी खाया और चाय भी पी। होटल के संचालक सजन सोलंकी को विश्वास ही नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री स्वयं आकर उनके होटल में चाय पीएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होटल संचालक सोलंकी बंधुओं के आग्रह के बावजूद चाय और नाश्ते का पेमेंट भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]