Chief Minister Dr. Yadav inaugurated 66 new vehicles for

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीवरेज डोर-टू-डोर एवं मोबाइल टेस्टिंग लैब 66 नवीन वाहनों का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीवरेज डोर-टू-डोर एवं मोबाइल टेस्टिंग लैब 66 नवीन वाहनों का लोकार्पण किया

सामाजिक समरसता सम्मेलन में विभिन्न समाज के लोग ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में हुए शामिल

इंदौर जो भी करता है वह अनूठा और सबसे अलग होता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जो भी करता है वह अनूठा और अलग होता है। इंदौर के साथ-साथ उज्जैन,धार, देवास, शाजापुर और भोपाल का भी अब तेजी से विकास हो रहा है और आने वाले दिनों में भोपाल भी आष्टा तक आ जायेगा। इस तरह से एक नया मेट्रोपोलिटिन बनेगा, जिससे विकास को नयी गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 सीवरेज डोर-टू-डोर एवं मोबाइल टेस्टिंग लैब 66 नवीन वाहनों के लोकार्पण समारोह के साथ सामाजिक समरसता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वाहनों की पूजा की और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन नवीन वाहनों से अब घर-घर से कचरा उठाने में और आसानी होगी। अब इंदौर के साथ-साथ उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर और भोपाल भी स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म स्थली पर सबसे पहले विकास कार्य पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में हुए और उसके बाद यहां प्रतिवर्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर मेला लगता है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता सम्मेलन में बैरवा समाज से लेकर ब्राहमण समाज, वाल्मिकी समाज, खाती समाज, सिख समाज, राजपूत समाज, मराठी समाज, वैश्य समाज, जैन समाज आदि समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। इससे सामाजिक समरसता और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों को जो राशि प्रति माह मिल रही है, इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में दो नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनने से यहां की जनता को बेहतर खेल सुविधा मिलेगी। नर्मदा का चौथा चरण शीघ्र शुरू होगा।
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव सहित नगर निगम के सभी एमआईसी मेम्बर, पार्षद एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]