CM Dr. Mohan and MP BJP President meet Union Minister

केंद्रीय मंत्री-राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीएम डॉ. मोहन और मप्र भाजपा अध्यक्ष की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री-राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीएम डॉ. मोहन और मप्र भाजपा अध्यक्ष की मुलाकात

मप्र के विकास और संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

भोपाल । मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को दिल्ली प्रवास पर रहे। जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मप्र के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश भाजपा संगठन के विस्तार की भी चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। जहां सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन से मुलाकात की। सीएम डॉ. मोहन ने केंद्रीय मंत्रियों से मध्य प्रदेश के विकास समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि यह दौरा हेमंत खंडेलवाल के लिए खास है, क्योंकि यह उनकी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली दिल्ली यात्रा थी।
नड्डा से मिलकर जताया आभार
शाम को सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया।
जल्दी बनेगी खंडेलवाल की टीम
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एक महीने में अपनी टीम बना सकते हैं। दिल्ली दौरे के वक्त प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चों और विभागों के पुर्नगठन को लेकर चर्चा संभावित है। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गई टीम को 5 साल का वक्त हो चुका है। भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना संकट के दौरान 15 फरवरी 2020 को प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सितंबर में उन्होंने सिर्फ 5 प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति की। इसके बाद जनवरी 2021 में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]