उन महिलाओं को बधाई जो अपनी बातों पर डटी रहीं : खुशबू सुंदर

उन महिलाओं को बधाई जो अपनी बातों पर डटी रहीं : खुशबू सुंदर

Mumbai: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया है। खुशबू सुंदर ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारी इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट ने हमें तोड़ दिया है। उन महिलाओं को बधाई जो अपनी बातों पर डटी रहीं और विजयी रहीं।
इस तरह के अब्यूज को रोकने के लिए हेमा कमेटी रिपोर्ट की बहुत जरूरत थी। लेकिन क्या ऐसा होगा? अब्यूज, से अल फेवर की मांग, और करियर में आगे बढ़ने के लिए समझौता करने की उम्मीद में हर फील्ड में होता है। एक महिला से अकेले ही यह अपेक्षा क्यों की जाती है कि वह इस कष्ट से गुजरे? हालांकि पुरुषों को भी इसका सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका खामियाजा मुख्य रुप से महिलाओं को भुगतना पड़ता है। उन्होंने आगे लिखा- मैंने इस मुद्दे पर अपनी 24 साल और 21 साल की बेटियों से लंबी बातचीत की। पीड़ितों के प्रति उनकी सहानुभूति और समझ देखकर मैं हैरान रह गई।
=========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गुना मारकी महू में टपरे के नीचे संचालित स्कूल की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्परता से लिया संज्ञान

गुना मारकी महू में टपरे के नीचे संचालित स्कूल की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्परता से लिया संज्ञान – अपने बेंगलुरु दौरे के बीच, सिंधिया ने किया कलेक्टर को कॉल, भवन निर्माण के दिए निर्देश -निर्माण कार्य एक से दो दिन में होगा प्रारंभ: कलेक्टर गुना । गुना जिले के बमोरी […]

दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर तैरने लगी कारें, रुद्रप्रयाग में सड़क पर गिरा पहाड़

दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर तैरने लगी कारें, रुद्रप्रयाग में सड़क पर गिरा पहाड़ लगातार बारिश से देश कई राज्यों में हालात बदतर, चारधाम यात्रा भी रोकी नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बीते 12 घंटे से तेज बारिश जारी है। बुधवार शाम हुई बारिश के बाद दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। […]