MP: कांग्रेस को इवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की आंशका, स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे जनरेटर बेकअप की मांग

 

कांग्रेस को इवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की आंशका, स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे जनरेटर बेकअप की मांग

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन एवं उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव कार्यालय पहुंचकर ईवीएम मशीनों के रख रखाव में बरती जा रही लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए कहा है कि मतदान 17 नवम्बर, 2023 को सम्पन्न हो चुका है तथा मतगणना 3 दिसम्बर, 2023 को होना नियत है एवं मतगणना से पूर्व सभी विधानसभा क्षेत्रों में जिला स्तर पर स्ट्रांग रूम स्थापित कर इवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। लेकिन इवीएम मशीनों तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है या नहीं के संबंध में प्रक्रिया की जानकारी ज्ञात नहीं है इसलिए उक्त संबंध में यदि कोई भी दिशा निर्देश जारी किए गए है तब ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रत्याशियों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएं।
नेताद्वय ने कहा कि जिला स्तर पर स्थापित सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाकर रिकार्डिंग के माध्यम से स्क्रीन लगाकर दिखाया जा रहा है, उक्त संबंध में आपसे निवेदन है कि क्या जो सीसीटीवी कैमरे स्थापित है क्या वे स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे है एवं क्या उन कैमरों में वाईफाई इनविल्ड है या नहीं की जानकारी उपलब्ध कराई जावे। सीसीटीवी कैमरों के क्रियान्वयन में बिजली का विशेष महत्व है तथा बिजली चले जाने पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा लिए जा रहे चित्रों को स्क्रीन पर नहीं दिखाया जा रहा है ऐसी स्थिति में इवीएम मशीनों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जैन एवं धनोपिया ने कहा कि मतदान उपरांत सभी जिला स्तर पर स्ट्रांग रूम में संरक्षित इवीएम मशीनों की पूर्ण सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की छेडछाड होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे जनरेटर बेकप की सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे कि बिजली गुल होने की स्थिति में भी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही रिकार्डिंग दिखाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहे जो कि न्यायोचित होगा।
मतगणना के संबंध में 26 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा: जे.पी.धनोपिया
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को 26 नवम्बर, 2023 (रविवार) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन शिवाजी नगर भोपाल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मतगणना से संबंधित प्रक्रिया, मतगणना में होने वाली अनियमितताएं एवं उनके निराकरण के संबंध में अधिवक्ताओं, तकनीकी विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी चुनाव आयोग जे.पी.धनोपिया ने बताया है कि विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में विशेष प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में राजीव सिंह, उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी द्वारा सभी प्रत्याशियों एवं उनके दो-दो मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में आने के संबंध में जानकारी पूर्व में प्रेषित कर दी गई है। प्रशिक्षण शिविर दो चरणो में आयोजित होगा प्रथम चरण पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य

  म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण दिव्यांगजन की बातों को समझ सकेंगे आसानी से भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत साइन लैंग्वेज को शामिल […]