Coronavirus 2021 : मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर देखी जा रही बढ़ोत्तरी - Update Now News

Coronavirus 2021 : मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर देखी जा रही बढ़ोत्तरी

 

मुंबई । कोरोनावायरस (coronavirus) की स्थिति एक तरफ जहां पुणे में सुधर रही है, वहीं मुंबई में सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है। राज्य के 134,747 बीमार मरीजों में से 18,764 सिर्फ मुंबई से ही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुणे दूसरे स्थान पर है, जहां 17,888 मामले दर्ज हुए हैं और इसके अलावा, 13,970, 11,453 और 10,545 मामलों की संख्या के साथ थाणे, कोल्हापुर और सांगली क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। यह राज्य के उन क्षेत्रों की सूची है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या दस हजार से अधिक है। जिन क्षेत्रों में मामलों की संख्या 5,000 से अधिक है, उनमें रत्नागिरी और सतारा है। यहां मामलों की संख्या क्रमश: 7,766 और 7,149 है। अब बारी आती है सिंधुदुर्ग की, जहां 5,372 सक्रिय मामले हैं। जिन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या 500 से कम है, उनमें गोंडिया (197), यवतमाल (232), गढ़चिरौली (303), बुलढाणा (313) और नंदुरबार(395) शामिल हैं। राज्य में मामलों की संख्या 59,54,508 है, जबकि 116,674 लोगों की जानें जा चुकी हैं। यहां रिकवरी रेट इस वक्त 95.73 फीसदी पर बनी हुई है। अब तक 56,99,983 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]