Delhi Car Blast : लाल किला के पास i20 कार में विस्फोट, पुलिस ने गाड़ी के मालिक सलमान को हिरासत में लिया
Delhi Car Blast : लाल किला के पास i20 कार में विस्फोट, पुलिस ने गाड़ी के मालिक सलमान को हिरासत में लिया
# दाखिल होने का समय: दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर यह i20 कार पार्किंग में दाखिल हुई
# निकलने का समय: शाम 6 बजकर 48 मिनट पर यह कार पार्किंग से बाहर निकली, जिसके ठीक बाद 6:51 मिनट पर इसमें ज़ोरदार धमाका हो गया.राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.
नई दिल्लीः दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके में इस्तेमाल की गई कार का सुराग पुलिस ने लगा लिया है। बताया जा रहा है कि कार हरियाणा नंबर की थी। पुलिस ने Hyundai i20 कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के मालिक का नाम सलमान बताया जा रहा है। कार मालिक ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी कार बेच चुका था। फिलहाल पुलिल कार के मौजूदा कार मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इन्विस्टेगशन एजेंसियां जांच में जुटीं
बरहाल, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम कार के अवशेषों की जांच कर रही है ताकि धमाके की प्रकृति और उसमें इस्तेमाल हुए विस्फोटक पदार्थ का पता लगाया जा सके। पूरे इलाके को घेरकर जांच जारी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि लाल किले के पास, सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक ह्युंडई i20 कार में धमाका हुआ। इस धमाके में कुछ राहगीर घायल हुए हैं और आसपास खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चला है कि कुछ लोगों की मौत भी हुई है।
अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आईबी, एनआईए और एनएसजी चीफ समेत दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा से बात की। मौके पर एनआईए और एनएसजी की टीम भी पहुंची। गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने एनआईए डीजी सदानंद वसंत दाते से फोन पर बात कर तुरंत टीम मौके पर भेजने के लिए कहा। एनआईए की दो अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची। एनआईए सूत्रों ने कहा कि अभी हमारी टीम दिल्ली पुलिस को असिस्ट कर रही है, केस उनके पास ट्रांसफर नहीं हुआ है। धमाके के तुरंत बाद गृह मंत्रालय में भी उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई। जिसमें धमाके के बारे में गंभीर चर्चा की गई। धमाके के बाद देश की तमाम सिक्योरिटी और इन्विस्टेगशन एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

