अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षकों, आंगनवाडी कार्यकताओं आदि को किया गया सम्मानित
इंदौर – बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत ब्राण्ड एम्बेसेडर कु. पलक शर्मा-अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर, कु. अनुधा चौबे-कथा वाचक और कु. काव्या जैन-एक दिवस की लिटिल मेयर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुधौलिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जय श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिले की लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों, मेधावी छात्रों, जेण्डर चैम्पियन महिलाओं हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर बाल भवन की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कथा वाचक कु. अनुधा चौबे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों हेतु कथा वाचन भी किया गया। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।