District level program organized in Collectorate

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षकों, आंगनवाडी कार्यकताओं आदि को किया गया सम्मानित

इंदौर – बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत ब्राण्ड एम्बेसेडर कु. पलक शर्मा-अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर, कु. अनुधा चौबे-कथा वाचक और कु. काव्या जैन-एक दिवस की लिटिल मेयर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुधौलिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जय श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिले की लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों, मेधावी छात्रों, जेण्डर चैम्पियन महिलाओं हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर बाल भवन की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कथा वाचक कु. अनुधा चौबे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों हेतु कथा वाचन भी किया गया। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अर्ध शहरी एवं बड़ी ग्राम पंचायतों को सशक्त करते हुए उनके विकास के लिए बनाई जाए कार्य योजना दो वर्ष की उपलब्धियों, नवाचारों पर हुआ प्रेजेंटेशन आगामी कार्य योजना संबंधी दिए […]

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें विक्रमादित्य द्वार समेत विकास कार्यों की शुरुआत, फंदा गांव अब हरिहर नगर भोपाल : मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर फंदा गांव में […]