MP: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

इंदौर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने विकासखंड इंदौर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं व संस्थाओं का आज भ्रमण सह-निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कलारिया में शासकीय स्कूल का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से चर्चा कर शैक्षणिक गुणवत्ता की स्थिति को जांचा व स्वयं भी उन्हें पढ़ाया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम के ग्वाल घाट में किये गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करने के साथ-साथ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम में लगभग 300 वर्ष पुरानी बावड़ी के जीर्णोधार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित जनपद के अमले को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं खुलने पर उन्होंने मौके पर ही जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित कर दुकान खुलवाने व नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत श्रीराम तलावली में निर्मित किये जा रहे नवीन निर्माणाधीन अटल ग्राम सेवा सदन (नवीन ग्राम पंचायत भवन) के निर्माण कार्य का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने ग्राम पंचायत सिंहासा में भ्रमण के दौरान द्वारा पीएम श्री शासकीय विद्यालय में छात्रों से चर्चा की तथा शासन द्वारा विद्यालय को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की एवं शाला रिकार्ड का निरीक्षण किया। विद्यालय में उचित साफ-सफाई व पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारियों को दो दिन में व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देश दिये। साथ ही श्री सिद्धार्थ जैन ने ग्राम सचिवालय सिंहासा द्वारा पंचायत कार्यालय से ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं व शासकीय योजनाओं की डिजिटल एंट्री , e- kyc कार्य का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया व इस संबंध में पंचायत के कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया। दस्तावेज अपूर्ण पाए जाने पर उपस्थित सचिव को 2 दिन में समस्त पंचायत का रिकार्ड जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवलोकन करवाने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री प्रियंका टैगोर, जनपद के सब इंजिनियर व अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

State Press Club indore : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले का अभिनन्दन

State Press Club indore : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले (Dr. Pushpendra Vaskle) का अभिनन्दन समय पर विश्वसनीय सूचना समाज तक पहुंचाना महत्वपूर्ण दायित्व – Dr. Pushpendra Vaskle इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने संभागीय जन्समपर्क कार्यालय में हाल ही में पदस्थ उप-संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले का स्वागत किया। इस अवसर […]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय महापरिषद की बैठक में दिए निर्देश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में साइबर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर केंद्रित पाठ्यक्रम आरंभ किए जाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आरंभ होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय महापरिषद की बैठक में दिए निर्देश इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वर्तमान […]