MP: संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर की बैठक
MP: संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने PM नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर की बैठक
कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं और प्रबंधन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
इंदौर : संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितम्बर को आगमन की तैयारियों की लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर वन-टू-वन प्रबंधन के सम्बंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर मध्यप्रदेश में आना एक बड़ी सौगात है। इससे मध्यप्रदेश एक दौर की इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों के आवागमन, सुरक्षा, भोजन, पानी आदि सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। ऐसा ट्राफिक बनायें जिससे यातायात भी बाधित नहीं हो और नागरिकों को भी परेशानी नहीं हो। वाहनों के पार्किंग के लिये पर्याप्त स्थान रखें। निर्धारित समय के पूर्व सभी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाये, इसे भी सुनिश्चित करें। यातायात विभाग, पुलिस विभाग आदि सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधिनस्थों के साथ लगातार बैठकें करें और किये जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग करें। संबंधित अधिकारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बना लें। कार्यक्रम को लेकर पूर्वअभ्यास भी कर लिया जाये। बैठक में सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने भी अपने विचार रखें। बैठक में इंदौर एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के साथ इंदौर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य वन संरक्षक आदि मौजूद थे।
