MGM Medical College, Indore : सत्कार कला केंद्र ने डॉ सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को दिया पदम भूषण

 सत्कार कला केंद्र ने डॉ सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को दिया पदम भूषण

इंदौर शहर के प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को डॉ. एस के मुखर्जी स्मृति राष्टीय चिकित्सा सेवा अवार्ड – 2025 से सम्मानित किया।

इंदौर। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College, Indore) के सभागृह में आयोजित एक अति गरिमामय समारोह में सत्कार कला केंद्र ने समाज सेवा में विशिष्ट योगदान दिए जाने पर इंदौर शहर के प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को डॉ. एस के मुखर्जी स्मृति राष्टीय चिकित्सा सेवा अवार्ड – 2025 से सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वालों में प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट डॉ सुमित अग्रवाल के अलावा वरिष्ठ चिकित्सक 94 वर्षीय डॉ. लाभचंद यशलाहा को जीवन गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही दो समाज सेवियों ब्रजेश तलाटी एवं सर्वज्ञ भटनागर को उनके द्वारा किये गए विभिन्न स्वास्थय सेवाओ से संब्ंधित कार्यो के लिए अवार्ड से नवाजा। समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश उच्च ऱ्याय लय, इंदौर खंडपीठ के ऱ्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला थे। विशेष अतिथि समाजसेवी संदीप जैन थे।

अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन इंदौर के प्रमुख स्वामी निर्विकारनंदजी ने की

अपने मुख्य संबोधन में न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि डाक्टर और मरीज का रिश्ता विश्वास पर टिका हुआ हैं। जब पेशेन्ट अस्पताल जाता हैं तो वह डाक्टर को भगवान के रुप में देखता हैं। डाक्टर की जिम्मेदारी हैं कि वह अपने पेशेन्ट के साथ सम्मान से पेश आयें और विश्वास को बनायें रखे और मरीज के स्वास्थ्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए स्वामी निर्विकारनंद ने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस का उदाहरण देते हुए बड़े ही सारगर्भित अंदाज में कहा कि जीवन में आनंद वस्तुओं और स्थानों से नहीं मिलता है, ये सिर्फ क्षणिक हैं। आनंद हमारी वृत्ति पर निर्भर करता हैं। असली आनंद वो है जो बाहर न खोजकर मन के भीतर खोजा जायें। अपने मन को जागृत करें और वह साधना से ही होगा। ईश्वर का जानना हैं तो पहले स्वयं को जानें, समाजसेवी जैन ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है और इसे लगातार जारी रखे। एमजीएम मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ. अरविंद घनघोरिया ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
संस्था अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल ने
स्वागत भाषण दिया। संस्था की जानकारी महासचिव कैलाश मुंशी ने दी।इस मौके पर संस्था की उपाध्यक्ष वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सरिता राव ने चिकित्सको के लिए स्थापित मेडिकल एथिक्स कोड पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथि स्वागत एवं परिचय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम वाघमारे ने दिया। सयोजक डॉ. अरुण अग्रवाल , उपाध्यक्ष विजय पारेख एवं डॉ. सुर्यांश दिल्लीवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। सचिव डॉ. अशोक शर्मा ने आभार माना। प्रो. डॉ. दीप्ति उपाध्याय ने संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मैपकॉस्ट की 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा 27 अप्रैल तक प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, वंदे भारत ट्रेन से होगी यात्रा   भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मैपकॉस्ट) की […]

‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद

नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद अगले हफ्ते शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग! Mumbai: इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि रॉकिंग स्टार यश अगले हफ्ते मुंबई में ‘रामायण पार्ट 1’ की शूटिंग जॉइन करने जा रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म की अपनी यात्रा […]