Madhya Pradesh- इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले पर ED का एक्शन

 

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले पर ED का एक्शन
ठेकेदारों के ठिकानों से 1 करोड़ रु. जब्त, बैंकों में जमा 3.5 करोड़ रुपए भी सीज

इंदौर – नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में सोमवार को ईडी ने 22 ठिकानों पर छानबीन की। यह छानबीन मामले में लिप्त ठेकेदारों, निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां की गई। मदीना नगर में रहने वाले ठेकेदारों के घरों और उनके ऑफिस में की गई छानबीन में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जब्त की गई। इसी कड़ी में इनके सहित अन्य आरोपियों की एफडी, बैंकों में जमा राशि 3.5 करोड़ की राशि फ्रीज की गई। इसके अलावा घोटाले और प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस जब्त किए। खास बात यह कि ईडी की एंट्री से अब इसमें लिप्त आरोपी अधिकारियों के परिवारों और उनके रिश्तेदारों में भी काफी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान काफी दस्तावेज जब्त करने और बैंक खाते सीज करने का दावा किया था। इसके बाद अब ईडी की कार्रवाई में नकद जब्ती, बैंक राशि, प्रॉपर्टी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। छानबीन में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]