Jammu-Kashmir: राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर, दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए है, जबकि गोलीबारी में एक मेजर भी गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि इलाके में एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत के घाट भी उतार दिया है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राजौरी में सुबह से ये एनकाउंटर जारी है। दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है। शहादत देने वालों में कैप्टन एमवी प्रांजल 63 RR, कैप्टन शुभम 9 PARA (SF) व हवलदार मजीद 9 PARA (SF) का नाम बताया जा रहा है। इसके अलावा एक मेजर घायल हुए है जिन्हें उधमपुर के अस्पताल में भर्ती करवा गया है। भाजपा नेता सुनील देवधर ने राजौरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, ”जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के मेजर और दो जवानों के वीरगति की खबर से स्तब्ध हूं! ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों को शक्ति प्रदान करे। वीर बलिदानी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकीयों से हुई मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की दुखद खबर मिली। वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। प्रभु श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

Madhya Pradesh: फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी

  फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम से खुले आर्थिक उन्नति के द्वार एकीकृत बागवानी विकास मिशन बना मददगार इन्दौर – केवल पारंपरिक खेती से परिवार की आजीविका चलाने वाले ग्राम सगदोद देपालपुर निवासी किसान श्री जितेन्द्र पटेल हमेशा चिंता से ग्रसित रहते थे। बेमौसम बारिश, पारंपरिक तरीके […]