Eternia Solidifies its Presence in Bhopal: इटर्निया ने मध्यप्रदेश के भोपाल में खोला नया शोरूम

 

 इटर्निया ने मध्यप्रदेश के भोपाल में खोला नया शोरूम

स्टाइलिश खिड़कियों की पेशकाश कर बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की
इटर्निया का नया स्टोर रोहित नगर, फेज़ 1 में स्थित है

भोपाल : हिंडाल्को के एक डिविजन, इटर्निया ने आज शहर में अपने नए शोरूम का उद्धाटन किया। इटर्निया भारत का एकमात्र ऐसा ब्राण्ड है जोकि ड्यूरेनियम से बनी खिड़कियां उपलब्ध कराता है। यह एक पेटेंडेड एल्युमिनियम एलॉय है जिसका आविष्कार हिंडाल्को ने किया है। मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित इस एक्सक्लूसिव शोरूम में इटर्निया की प्रीमियम WiWA प्रमाणित खिड़कियां प्रदर्शित की गई हैं जोकि घरों के अंदर आवाज, प्रदूषण, पानी की लीकेज और तूफानी हवाओं को आने से रोकता है। यह स्टोर मुख्य रूप से भोपाल के लोगों को प्रीमियम सिस्टम एल्युमिनियम विंडो समाधान उपलब्ध कराने के लिए खोला गया है।
यह नया स्टोर इटर्निया की महत्वाकांक्षी विस्तार योजना का हिस्सा है और इससे देशभर में इसकी उपस्थिति मजबूत होगी। मध्यप्रदेश में यह इटर्निया का दूसरा स्टोर है। इससे पहले अप्रैल महीने में कंपनी इंदौर में अपना पहला स्टोर खोला था। भोपाल में ब्राण्ड का प्रवेश करना बाजार में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने और ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस रिटेल स्टोर में ग्राहकों की जरूरतों और क्लाइंट की पसंद को पूरा करने के लिए उत्पादों की एक विशाल रेंज पेश की गई है। इस स्टोर को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देने के अनुरूप ही तैयार किया गया है। लोग यहां आकर कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर उससे पूरी तरह अवगत हो सकते हैं।
भोपाल में इटर्निया स्टोर का उद्घाटन 18 जून को केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौड़ और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद आलोक संजर ने किया।
नेहल बाजारी, हेड-मार्केटिंग, इटर्निया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आदित्य बिरला ग्रुप का कहना है, “इंदौर में हमारे स्टोर को काफी सफलता मिली है, जिसकी वजह से ही हम मध्यप्रदेश में एक और स्टोर खोलने के लिए प्रेरित हुए। टियर- II शहरों में महानगरीय प्रभाव और लाइफस्टाइल की वजह से लक्ज़री उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसलिए, हमने भोपाल में आने का फैसला किया। इसके साथ ही इटर्निया तेजी से विस्तार कर रहा है और हमारा नया स्टारे हमारी महत्वाकांक्षी सोच से मेल खाता है। हम देश में एल्युमिनियम दरवाजों और खिड़कियों का एक पसंदीदा ब्राण्ड बनना चाहते हैं।’’
इटर्निया ने अगले साल तक अपनी रिटेल उपस्थिति में कई गुना की बढ़ोतरी होने का सपना देखा है, फिलहाल कंपनी देशभर में तेजी से विस्तार कर रही है। इनके हाल के लॉन्च में कोलकाता, लखनऊ, कानपुर, इंदौर, अमृतसर, गोरखपुर और हैदराबाद जैसे शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर्स और स्टोर्स शामिल हैं। टिकाऊ ड्यूरेनियम एल्युमिनियम एलॉय से बने इटर्निया के दरवाजे व खिड़कियां, एक स्लीक तथा स्लिम रूप देते हैं। इससे टिकाऊपन के साथ-साथ घरों को भव्य रूप भी मिलता है। WiWA (विंड, वॉटर एंड एअर) प्रमाणन के साथ, इन उत्पादों को शोर और धूल-मिट्टी, गर्मी से लेकर, भारी बारिश और तूफान जैसे कई बाहरी तत्वों से लड़ने के लिए तैयार किया गया है। भोपाल में इटर्निया स्टोर, रोहित नगर फेज़ 1 में स्थित है और यह सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक सोमवार से शनिवार खुला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस […]

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]