Madhya Pradesh: इंदौर में पहला ईवी (Evolet India EV) शोरूम का उद्घाटन
रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स की ई-मोबिलिटी शाखा ‘ईवोलेट’ ने एमपी में किया प्रवेश
• गुरुग्राम मुख्यालय वाली कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की विस्तृत श्रृंखला के लिए जानी जाती है।
• यह भारत में ब्रांड का 106वां आउटलेट होगा, जो कंपनी की तीसरी वर्षगांठ पर खोला गया है
इंदौर : इवोलेट इंडिया ने आज इंदौर में अपने पहले-ईवी शोरूम की शुरूआत की। इसी के साथ कंपनी ने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में अपना विस्तार किया है। कंपनी का मानना है कि यह इंदौरवासियों को विश्व ईवी का विश्वस्तरीय अनुभव देगा। इसी के साथ शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी सबसे बड़ा योगदान देगा क्योकिं ई-बाईक से स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा मिलता है। खुद के वाहन के कारण लोगों को आने जाने की बेहतर सुविधा के साथ -साथ बचत भी होगी। कंपनी का नया शोरूम मैसर्स -ऑनर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड नाम से शुरू किया गया और जी 1, टीबीसी टॉवर, गीता भवन, साउथ तुकोगंज इंदौर मप्र में स्थित है। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता श्री विंदू दारा सिंह ने ईवोलेट फ्लैगशिप शोरूम का उद्घाटन किया। ईवोलेट इंडिया के सह-संस्थापक और निदेशक श्री चंद्रकांत के साथ शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां इस अवसर पर उपस्थित थी। ऑनर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के श्री आश्रय तलवार, श्री हर्षित दममानी और श्री राम द्वारकानी- प्रसिद्ध उद्यमी मौजूद रहे। यह जाने-माने व्यवसायिक परिवार से है जिन्होंने देशभर में इंटरनेशनल कार रेंटल, रेस्तरां और क्लब, ऑटोमोबाइल सेक्टर, पेट्रोल पंप और ज्वैलरी जैसे कई व्यवसाय स्थापित किए हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
1800 वर्ग फुट में स्थापित इस नए भव्य शोरूम में ईवोलेट इंडिया के हाई और लो स्पीड ई-व्हीकल के मॉडल होंगे। पोलो, पोनी, डर्बी, धन्नो और वॅारियर, नए रिटेल आउटलेट्स पर टेस्ट राइड और ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे। बेस मॉडल, पोनी की कीमत 57,999/- रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि पोलो की कीमत 69,999 रुपये है। (एक्स-शोरूम), डर्बी की कीमत 74,999/- रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा धन्नो (ई-मोपेड) की कीमत 76,999/- रुपये (एक्स-शोरूम) है, और वॉरियर (एटीवी) की कीमत 3,00,000/- रुपये (एक्स-शोरूम) है। विभिन्न रंगों के साथ ईवोलेट में ग्राहकों के लिए एक बेहतर रेंज पेश की गई है। इवोलेट अपने ग्राहक को बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी देगा, जो कि IP67 रेटिंग है!
इस अवसर पर बोलते हुए, मेसर्स ऑनर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड – इवोलेट इंडिया के निदेशक और सलाहकार, श्री आश्रय तलवार ने कहा कि हम इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से ईवी के लिए मजबूत और बढ़ती मांग को देख रहे हैं। इसलिए हमें ईवोलेट इंडिया के नए शोरूम की शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमने प्राइम लोकेशन के कारण साउथ तुकोगंज को चुना है। यहां फैमिली के साथ युवा कामकाजी पेशेवरों आदि के बीच हमारी सीधे पहुंच आसानी से होगी। भारत में ग्राहक किसी भी खऱीदी के पहले क्वालिटी,ब्रांड ट्रस्ट के साथ कीमत पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है। हम ग्राहकों को यह विश्वास दिलाना चाहते है कि रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स ईवोलेट अपने ईवी उत्पादों की अत्याधुनिक रेंज के साथ ग्राहक के सभी जरूरतों को बेहतर क्वालिटी के साथ पूरा करता है। कंपनी की पिछले तीन वर्षों का सफर अविश्वसनीय और मजबूत रहा है। मप्र क्षेत्र के नामांकित चैनल पार्टनर के रूप में हम ने मार्च 2022 तक लगभग 80 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य प्रति माह, प्रति डीलर के साथ लगभग 20+ डीलरशिप खोलने की योजना को औपचारिक रूप दिया है। मध्य प्रदेश क्षेत्र में डीलरशिप के लिए पहचाने जाने वाले प्रमुख शहरों में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सेंधवा, देवास, जबलपुर,ग्वालियर,शाजापुर शामिल है।
भारत के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से इलेक्ट्रिक बाइक बाजार को बढावा दे रहे है। इसके लिए सबसे बड़ा कारण राज्य सरकारों द्वारा स्वच्छ परिवहन नीति पर सही दिशा के साथ ज्यादा जोर दिया जा रहा है। राज्यों में नई तकनीक,इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के साथ ग्राहकों की ईवी को अपनाने की जागरूकता भी बढी है। इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में कुल वाहन बिक्री का केवल 5% शामिल है और मध्य प्रदेश में दोपहिया वाहनों का सेगमेंट बेहतर स्थिति में है। यह इस क्षेत्र में आने वाले नए डीलरों को व्यावसायिक अवसर भी दे रहा है, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शोरूम खोलना चाहते हैं। ईवोलेट के मॅाडल की रेंज सभी उम्र के ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करती है और ईवी का कर्मिशयल उपयोग करने वाले ग्राहकों को अच्छा मुनाफा भी देती है।
कंपनी अपने बिक्री लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए अब उन शहरों पर फोकस कर रही है जहां दोपहिया वाहनों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सभी शोरूम व्यक्तिगत डीलरों द्वारा संचालित और स्वामित्व में होंगे, जो इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत को वहन करेंगे। वहीं प्रचार लागत को डीलर और कंपनी दोनों द्वारा साझा की जाएगी। इसके अलावा डीलर को कंपनी द्वारा चलाई जा रही कई प्रोत्साहन योजनाओं जरिए विशेष लाभ मिलेगा। सेल्स के बाद सेवा, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ व्यवसाय डीलर के लिए रेवन्यू का विकल्प होगा। डीलरशिप नेटवर्क के अलावा, ईवोलेट अपने घरेलू आधार को बढ़ाने के लिए संस्थागत सेल्स और कॉर्पोरेट सेल्स पर ज्यादा फोकस करेगी। इंदौर में कंपनी के स्टेट शोरूम के शुभारंभ अवसर पर ईवोलेट इंडिया के सह-संस्थापक और निदेशक श्री चंद्रकांत ने कहा कि कंपनी भौगोलिक क्षेत्रों के विभिन्न मार्केट में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए एक खास रणनीति को अपना रही है। मध्यप्रदेश क्लीन मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है। मप्र को हिंदुस्तान का दिल और सबसे तेजी से बढ़ता राज्य कहा जाता है। इसी के साथ यहां ईवी निर्माताओं,उद्यमियों,डीलरों और शोधकर्ताओं द्वारा ईवी बाजार को अपनाने रुचि दिखाई देती है| यह हमारे 106 शोरूम है जिसे हमने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर शुरू किया है। मध्यप्रदेश में ईवोलेट इंडिया की शुरूआत हमारे विकास की नींव को और मजबूत करेगा हमारे ग्राहकों के आधार को भी व्यापक बनाने में मदद करेगा।
मप्र क्षेत्र में वित्त वर्ष 2023 में 10,000 से 15,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर यूनिट सेल करने का हमारे लक्ष्य है। यह कदम भारत में लोकल सप्लायर्स के साथ सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे सभी तरह के राइडर्स के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई रेंज होने से इस क्षेत्र में कई नए बदलाव देखने को मिलेगें। इसमें युवा से लेकर बूढ़े तक हर उम्र के लोगों के इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज होगी। इसमें जहां युवा ट्रेंडी खरीदारों और आराम चाहने वालों से लेकर व्यस्त बिजनेस राइडर्स तक शामिल है। हम इंदौर के लोगों से बेहतर प्रतिसाद और प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए उत्साहित है जैसा प्यार और प्रतिक्रिया हमें दूसरा शहरों से मिल रहा है। यह बात श्री चंद्रकांत ने कही, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के प्रोफेशनल है।
गुरुग्राम स्थित ईवोलेट इंडिया वर्ष 2019 से पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल की अपनी श्रृंखला के लिए अपने चैनल पार्टनर्स और डीलरशिप नेटवर्क स्थापित कर रहा है। रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरईएम) का एक हिस्सा। ईवोलेट नए जमाने के इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड, क्वाड बाइक, सेगवे, साइकिल, ड्रोन का एक उत्पादन करते हैं | यह एआरएआई और आईसीएटी सर्टिफिकेशन के साथ विभिन्न सेगमेंट में 10 से ज्यादा उत्पादों को पेशकश करता है,जो हरियाणा में 1.4 लाख वर्ग फुट में फैसिलिटी निर्मित किए जा रहे है। रिसाला समूह एविएशन, हास्पिलिटी, वैलनेस, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और एग्रीक्लचर में सहित कई बिजनेस वर्टिकल में है। हम अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन वेन्चर के जरिए ‘इवोलेट’ के साथ विकास के अगले चरण के लिए तैयार हैं। कंपनी का नेतृत्व वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, कर्नल अजय अहलावत और एंटरप्रेन्योर श्री चंद्रकांत कर रहे हैं, जिनके पास ‘ईवोलेट’ उत्पादों के साथ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलाजी में दशकों का व्यावहारिक अनुभव भी है।
पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य से कंपनी ईवोलेट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022-23 में पूरे भारत में 200 से अधिक डीलरशिप खोलना है। वर्तमान में पूरे भारत में इसकी 100 से अधिक डीलरशिप हैं। कंपनी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड राज्यों में नए डीलरशिप खोलने की अपनी योजना को आगे बढ़ा रही है। डीलरशिप के जरिए प्रति माह लगभग 100 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। ईवोलेट ने एशिया पैसेफिक और मिडिल ईस्ट के प्रमुख बाजारों की भी पहचान की है। वर्ष 2023 में अपने उत्पादों का निर्यात शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ऋण मुक्त और एक मजबूत बैलेंस शीट बनाए हुए है।