मशहूर बॉलिवुड Singer KK का निधन, कोलकाता में Live performanc के बाद आया हार्ट अटैक
मशहूर बॉलिवुड Singer KK का निधन, कोलकाता में Live performanc के बाद आया हार्ट अटैक
कोलकाता : बॉलिवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर केके (KK) (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का निधन हो गया है। केके 53 साल के थे और बताया जा रहा है कि जब उनकी मौत हुई वह उससे पहले कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। केके को तुरंत पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हार्ट अटैक से हुई मौत
बताया जा रहा है कि केके कोलकाता में नाजरुल मंच में परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के बाद वह बेचैनी महसूस करने लगे। इसके बाद उन्हें पास के CMRI हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि ग्रैंड होटेल की सीढ़ियों पर केके को हार्ट अटैक आया था। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में रख लिया गया है
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ जिन्हें केके नाम से जाना जाता था, उनके असामयिक निधन पर बेहद दुखी हूं। उनके गानों की वाइड रेंज ने हर उम्र वर्ग के लोगों को प्रभावित किया था। हम हमेशा उनके गानों के जरिए उन्हें याद रखेंगे। उनके परिवार और फैन्स के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।
