आर्यन को मिली बेल से खुश हैं शाहरुख खान, वकीलों के साथ कुछ इस अंदाज में आए नजर
शाहरुख के बेटे को मिली जमानत तो छलक उठा सितारों का प्यार, दिल छू गई आर. माधवन की बात
26 दिन बाद शाहरुख के चेहरे पर लौटी मुस्कुराहट, आर्यन को बेल मिलते ही झूम उठे अबराम
Mumbai: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज ड्रग्स केस में बेल मिल गई है. आर्यन को बेल मिलने से आज शाहरुख खान काफी खुश हैं. काफी समय से शाहरुख कोशिश कर रहे थे आर्यन को बेल दिलवाने की कोशिश कर रहे थे.शाहरुख की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह आर्यन का केस लड़ रहे वकीलों और उनकी टीम के साथ हैं. इस दौरान शाहरुख के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरुख, आर्यन से मिलने जेल गए थे. इस वक्त शाहरुख की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.