MOVIE REVIEW: ‘शिद्दत’

 

फिल्म: शिद्दत
निर्देशक: कुणाल देशमुख
कलाकार: मोहित रैना, डायना पेंटी, सनी कौशल, राधिका मदान
ओटीटी: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कहानी
कुणाल देशमुख ने दो कपल्स की अलग-अलग कहानियां दिखाई हैं जहां एक तरह गौतम (मोहित रैना) और इरा (डायना पेंटी) की कहानी है तो वहीं दूसरी तरफ जग्गी (सनी कौशल) और कार्तिका (राधिका मदान) की लव स्टोरी को पर्दे पर दर्शाया गया है। गौतम और इरा की लव मैरिज होती है लेकिन शादी के तीन महीनों बाद दोनों का रिश्ता तलाक के कगार पर पहुंच जाता है। वहीं दूसरी तरफ जग्गी और कार्तिका की कहानी आपको 90s के जमाने का रोमांस याद दिलाएगी, जहां हीरो अपनी हीरोइन को हासिल करने के लिए सात समुंदर पार तक जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल

  फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल Mumbai: सुकुमार की डायरेक्टेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 अक्टूबर को रिलीज हुई। 3 घंटे 20 मिनट की ये फिल्म आपको एंटरटेन करेगी। जब 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ आई थी तो उसका क्रेज भयंकर देखने को मिला था। कहानी, एक्शन से लेकर उसके […]

दर्शकों के दिलों पर छाई ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को खूब मिल रहा प्यार

  Mumbai: यजुर मारवाह, रामेन्द्र चक्रवर्ती, अर्शिन मेहता स्टारर फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म को एक ओर जहां अधिकतर क्रिटिक्स से चार स्टार्स मिले हैं, तो वहीं दर्शकों के दिलों तक भी ये फिल्म पहुंच गई है। फिल्म के डायरेक्टर संजोग मिश्रा हैं और फिल्म […]