‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के लिए गानों की प्लेलिस्ट। होली का जश्न हो और गाने अच्छे ना हों, तो मजा नहीं आता। बैकग्राउंड में ‘रंग बरसे’ जैसे गानों के बिना सेलिब्रेशन कुछ अधूरा सा रहेगा है।
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्यार और अपनेपन का भी पर्व है। 14 मार्च को दुनियाभर में लोग होली मनाने वाले हैं। होली के लिए कुछ दिन पहले से ही लोग तैयारी करना शुरू हो जाते हैं। होली पर होल अबीर-गुलाल से तो खेलते ही हैं, लेकिन इसके साथ ही होली के स्पेशल गानें भी खूब सुनाई देते हैं। बॉलीवुड के कुछ एवरग्रीन गानों के बिना होली अधूरी है, जो पिछले कई साल से हर होली पर बजते आ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों के कुछ होली सॉन्ग्स तो ऐसे हैं, जिनको सुनते ही लोग अपने आप ही डांस करना शुरू कर देते हैं।
‘रंग बरसे’
अमिताभ बच्चन और रेखा का होली सॉन्ग ‘रंग बरसे’ सबका पसंदीदा गाना है, जो फिल्म सिलसिला का है। इस गाने में रेखा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री ने तो तहलका मचाया था। रेखा और बिग बी का इस गाने में शानदार डांस भी देखने को मिला था।
बलम पिचकारी
दीपिका पादुकोण, रनबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ में होली के मौके पर बजा ये गाना बलम पिचकारी आज भी होली में सुनने को मिल ही जाता है।
होलिया में उड़े रे गुलाल
‘होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से’ इस गाने को बजाए बिना आपकी होली शायद से फीकी रह जाएगी। 2016 में आए इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है।
. अंग से अंग लगाना
शाहरुख स्टारर फिल्म ‘डर’ का सांग ‘अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना’ हम सब को काफी अच्छे से याद है। आप भी इस गाने को अपनी होली सांग लिस्ट में जरूर शामिल करें।
होरी खेले रघुवीरा
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान का एवरग्रीन गाना ‘होरी खेले रघुवीरा’ हर उम्र के लोगों के लिए एक होली फेवरेट सेंग बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Happy Holi 2025: भाईचारे के रंग: होली और रमजान का संगम, उल्लास और खुशी का प्रतीक

Happy Holi 2025: भाईचारे के रंग: होली और रमजान का संगम, उल्लास और खुशी का प्रतीक UNN – मेलोडियस पीहू : होली और रमजान, दोनों ही त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे के प्रतीक हैं। जब ये दो त्योहार एक साथ आते हैं, तो यह अवसर हमारे लिए अपने सांस्कृतिक मूल्यों को और गहराई से समझने […]

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया Mumbai: तेरह साल पहले, विद्या बालन कोलकाता की गलियों में एक नाजुक सी दिखने वाली विद्या बागची बनकर उतरीं—और बाहर निकलीं एक ऐसी ताकत बनकर, जिसने बॉलीवुड की कहानी कहने के अंदाज को हमेशा के लिए […]