Operation to free hijacked train in Pakistan ends

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

कराची/इस्लाबामाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि इस दौरान 21 बंधकों और फ्रंटियर कोर के चार जवान भी मारे गए हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कुछ बंधकों की भी मौत हुई है। बलूच उग्रवादियों ने मंगलवार को एक सुरंग में हमला कर इस रेलगाड़ी पर कब्जा कर लिया था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों एवं उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही।
अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया। ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली। उग्रवादियों ने छह सैनिकों की हत्या कर दी हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं की है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान खत्म हो गया है। सूत्रों ने बताया कि मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में बंधक यात्रियों को बचा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, हमले की शुरुआत में मारे गए यात्रियों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद कई उग्रवादी मारे गए हैं और जल्द ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में मिली करारी हार से कांग्रेस में मचा हाहाकार, खड़गे के घर बुलाई बैठक

बिहार में मिली करारी हार से कांग्रेस में मचा हाहाकार, खड़गे के घर बुलाई बैठक बैठक में राहुल गांधी, वेणुगोपाल और अजय माकन रहे मौजूद नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई। बिहार में मिली करारी हार पर कांग्रेस में बिहार से दिल्ली तक हाहाकार मचा है। बिहार विधानसभा […]

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का लिया जायजा

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का लिया जायजा पंडोरी माता की पूजा कर डेडियापाडा में चार किमी लंबा रोड शो किया सूरत । पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात पहुंचे। उन्होंने सूरत में बन रहे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का जायजा लिया। इसके बाद नर्मदा जिले के डेडियापाडा पहुंचे और देवमोगरा मंदिर […]