G 20-Summit: पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन में विश्व के दिग्गज नेताओं का किया स्वागत

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई दिग्गज नेता शिरकत करने पहुंचे। इस बीच पीएम मोदी के प्रस्ताव पर अफ्रीकन यूनियन को भी संगठन में शामिल किया गया। जिस पर किसी ने भी आपत्ति जताई। अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस संगठन में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल किया जा सकता है। उधर, जी-20 सम्मेलन में शिरकत में शामिल होने वाले नेताओं का पीएम मोदी ने खास अंदाज में स्वागत किया। इस बीच पीएम मोदी का बैकग्राउंड भी खासा चर्चा में रहा। आइए , आगे कि रिपोर्ट में हम आपको तस्वीरों के रूप में उन झलकियों से रूबरू कराते हैं, जब पीएम मोदी ने विश्व के दिग्गज नेताओं का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का जोरदार तरीके से स्वागत किया। बाइडेन बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उनकी लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक हुई थी। जिसमें दोनों नेताओं के बीच मुख्तलिफ मसलों पर तफसील से वार्ता हुई। ध्यान दें, यह बाइडेन की पहली भारत यात्रा है । हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी गत माह जून में अमेरिकी दौरे पर गए थे, जहां वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस से भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा – मुख्‍यमंत्री चौहान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के बड़ा पत्थर रांझी में आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा और आपका संबंध परिवार का है। बहनों, भांजे-भाजियों के साथ प्रदेश की जनता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। जब तक जनता की जिंदगी में बदलाव […]

BJP सांसद बिधूड़ी ने दानिश को कहे अपशब्द…लोकसभा स्पीकर ने दी चेतावनी

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए कुछ आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता […]