प्याज बेचेगी सरकार, कीमतों को काबू करने के लिए उठाया बड़ा कदम

 

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के प्रयासों से टमाटर और प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट आई है। बफर स्टॉक से लगभग 1400 मीट्रिक टन प्याज विभिन्न बाजारों में पहुंचा दिया गया है। एनसीसीएफ इंडिया और नेफेड इंडिया के माध्यम से 25 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों को लेकर सरकार ने कहा है कि जब तक रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतें कम नहीं हो जाती है तब तक सरकार अपनी ओर से सस्ते दरों पर टमाटर बेचती रहेगी। फिलहाल सरकार नेफेड और एनसीसीएफ के जरिए 40 रुपए प्रति किलो के रिआयती दर पर टमाटर बेच रही है। नई दिल्लीः केंद्र सरकार के प्रयासों से टमाटर और प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट आई है। बफर स्टॉक से लगभग 1400 मीट्रिक टन प्याज विभिन्न बाजारों में पहुंचा दिया गया है। एनसीसीएफ इंडिया और नेफेड इंडिया के माध्यम से 25 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों को लेकर सरकार ने कहा है कि जब तक रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतें कम नहीं हो जाती है तब तक सरकार अपनी ओर से सस्ते दरों पर टमाटर बेचती रहेगी। फिलहाल सरकार नेफेड और एनसीसीएफ के जरिए 40 रुपए प्रति किलो के रिआयती दर पर टमाटर बेच रही है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘प्याज पर निर्यात शुल्क लगाना कोई समयपूर्व लिया गया निर्णय नहीं है। बल्कि घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए यह समय पर किया गया फैसला है।” सिंह ने कहा कि परिस्थिति की मांग होने तक सरकार चुनिंदा राज्यों में थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक का प्याज जारी कर मामले में हस्तक्षेप करेगी। केंद्र ने शनिवार को कीमत में वृद्धि के संकेतों के साथ-साथ निर्यात में वृद्धि के बीच प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया।
पहली बार प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने के फैसले का उद्देश्य त्योहारों से पहले रसोई की मुख्य सब्जी, प्याज की कीमतों को काबू में रखना है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें लगभग 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। सिंह ने कहा कि फिलहाल सरकार दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और असम में बफर स्टॉक से प्याज जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 25 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर 2,500 टन प्याज बेचा गया। मूल्य के लिहाज से शीर्ष तीन आयातक देश बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]