Gujarati Film Maharani Interesting story of sensitivity

Gujarati Film “Maharani” – “महारानी घरेलू रिश्तों पर हास्य और संवेदना की दिलचस्प कहानी

Gujarati Film “Maharani” – “महारानी घरेलू रिश्तों पर हास्य और संवेदना की दिलचस्प कहानी

Rating: – 3.2 star

महारानी एक गुजराती फिल्म है जिसका निर्देशन विरल शाह ने किया है। यह फिल्म एक सामाजिक हास्य ड्रामा है जो एक आधुनिक महिला और उसकी घरेलू सहायिका के बीच के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में मानसी पारेख, श्रद्धा डांगर, ओजस रावल और संजय गोराडिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। महारानी फिल्म की कहानी राम मोरी और हार्दिक संगानी ने लिखी है। फिल्म को कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, प्रीतेश ठक्कर और मधु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।

UNN@ वर्षा पारिख : गुजराती मूवी है और बहुत सुंदर मूवी है बहुत कॉमेडी मूवी है इसमें नोकरानी है जिसको रानी कर के बुलाते हैं उस रानी को जो महत्व देते हैं घर की सभी लोग प्यार देते हैं दूसरी महत्व की बात है यह मूवी में कलाकार और डायरेक्टर एक्टर फैशन डिजाइनर और अन्य लोग भी हैं जिन्हें ने नेशनल अवॉर्ड जीता है और यह मूवी में गाने बहुत सुनने वाले हैं बहुत मस्त गाने है मुंबई शहर में ये शुटिंग करी है यह पनोरमा कंपनी ने करा है या पिक्चर मानसी पारीख और श्रद्धा डांगर के ऊपर बनाई है एक वर्किंग वुमन के ऊपर यह कहानी है घर घर की कहानी देखने को मिलेगी जो घर में वर्किंग लेडीस है उसने घर में काम वाली रखी है संजय गोराडिया ओजस रावल मानसी पारेख श्रद्धा डांगर इन चारों के ऊपर यह मूवी बनी है जो पिक्चर में जो काम वाली बाई बनी है.

वह श्रद्धा danger है और वह अपनी मालकिन के साथ बहुत छोटी छोटी बातों में भी बहुत जीभा जोड़ी करती हैं उस की मालकिन को पसंद नहीं है वो उसको बोलती है तुम मेरे घर में से निकल जाओ उसके बाद यह सब प्रॉब्लम होता है घर से निकल जाने के बाद मानसी को जो प्रॉब्लम होता है यह देखने में मजा आयेगा यह कहानी में जैसे अपने घर में होते हैं प्रॉब्लम छोटे मोटे वैसा ही मूवी में दिखाया है इसीलिए यह मूवी जरूर देख नी चाहिए हमारे साथ ओर हर घर में कामवाली बाईं के कारण बहुत प्रॉब्लम होता हैं जो रियल में होता हैं वो दिखया है एक वर्किग वुमन और कामवाली बाई के बीच में टशन होती है वह दिखने के लिए जरूर जाना चाहिए जो पेट भर कर हसीं आती हैं वह मजा आएगी मस्त देखने जैसी मूवी बनाई है मूवी कॉमेडी में रेकॉर्ड बनाएगी शॉट मैं बोलूं दोस्तों तो 100% नहीं 200% यह मूवी कॉमेडी में सक्सेस हुई है पर्दे पर जो दिखाया है वो घर घर की कहानी बताई है बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत मस्त जो आपको सुनने में मजा आएगा संजय गोराडिया होय or ओजस रावल जैसे कलाकार हो तो कॉमेडी होगी ही ये मूवी में मैसेज है कि हमें अपनी कामवाली बाई को एक रिस्पेक्ट देनी चाहिए उसको भी प्रॉब्लम होते हैं यह संदेश समाज के लिए है कि हम अपने प्रॉब्लम देखते हैं अपनी भाई अपने घर में जो काम करते उसके प्रॉब्लम नहीं दिखते हैं उसके कारण ही हम आज बाहर काम करने जा सकते हैं बेफिक्र होकर यह मूवी आप अपनी काम वाली के साथ जाना और पूरे परिवार के साथ जाना पैसा वसूल होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गुजराती नाटक ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱गुजराती नाटक ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” (Tame pehela jeva nathi raya) एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले UNN@ वर्षा पारीख । ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले यह नाटक गुजराती रंगमंच पर नवीनता और हास्य का संयोजन प्रस्तुत करता है। नाटक के मुख्य कलाकार विपुल विठलाणी और तोरल रासपुत्रा […]

Ikkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिव्यू , स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Ikkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिव्यू , स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल UNN@ वर्षा पारीख । श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 दिसंबर 2025 को मुंबई में हुई। जिसमें सनी देओल, सलामन खान समेत कई बड़े स्टॉर्स पहुंचे। जिसके बाद सबसे […]