हप्पू की उलटन पलटन’ के पाँच सफल साल पूरे
एंड टीवी के कलाकार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश के प्रसिद्ध शिव मंदिर में भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने पहुंचे!
हप्पू की उलटन पलटन’ के पाँच सफल साल पूरे
इंदौर | महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘के प्रमुख कलाकार- दरोगा हप्पू सिंह और उसकी दबंग दुल्हनिया राजेश, ने भारत में भगवान शिव के सबसे प्रतिष्ठित मंदिर में जाकर दर्शन किये। योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) और गीतांजलि मिश्रा (राजेश सिंह) इंदौर गये। इसके साथ ही वह उज्जैन में स्थित भगवान शिव के सबसे पूजनीय मंदिर में से एक श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर हुए भव्य उत्सव के साक्षी भी बने। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने के बारे में एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह, ऊर्फ योगेश त्रिपाठी ने बताया, ‘‘इस पवित्र मंदिर में आकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पर बड़ी शांति और संतोष मिला। महाशिवरात्रि के दौरान उज्जैन का माहौल और ऊर्जा अलग होती है। मेरा सौभाग्य है कि इस साल मुझे यह अनुभव मिला और मैंने भारत के सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक का दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद पाया। ज्योतिर्लिंग के सामने खड़े होकर मैं श्रद्धा और आध्यात्मिक संतोष से भर गया। उस अनुभव में परंपरा, संस्कृति और भगवान शिव से निजी जुड़ाव का संगम था और मुझे एक सदाबहार याद मिली। इसके अलावा, मैंने भगवान शिव से प्रार्थना की और अपने शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के पाँच सफल साल पूरे होने पर उन्हें धन्यवाद दिया। मुझे उम्मीद हुई कि हमारा शो कई साल चलेगा। इंदौर और उज्जैन आना मेरे लिये हमेशा खास रहेगा। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!