MP – Indore : हजरत हामीद अली चिश्ती का 57 वाँ उर्स मनाया गया
हजरत हामीद अली चिश्ती का 57 वाँ उर्स मनाया गया
इन्दौर। हजरत हामीद अली चिश्ती साहब का 57वॉ उर्स इंदौर मे दरगाह शरीफ अताए ख्वाजा पर मनाया गया सुबह 11 से शाम 5 बजे तक अजमेर शरीफ से आए हुए कव्वाल जनाब फरीद हुसैन साहब ने हज़रत औसफ़ मोहम्मद चिश्ती बाबा साहब के लिखे गए कलाम पेश किए उर्स के इस कार्यक्रम में सभी धर्म के अनुयायियों ने शामिल होकर भारत देश और देशवासियों की तरक्की के लिए दुआ की सज्जादा नशीन हज़रत वासिफ करीम चिश्ती ने बताया कव्वाली के बाद चादर पेश की गई और सभी के लिए तरक्की, कामयाबी, आमनो अमान शांति के लिए खास तौर से दुआ की गई।
दरगाह पर मनाया गया 56 वे स्वतंत्रता दिवस (जश्ने आज़ादी)
15 अगस्त इंदौर मै स्थित दरगाह अताए ख्वाजा महू नाका कब्रिस्तान मे स्वतंत्रता दिवस जश्ने आज़ादी मनाया गया इस मौके पर अजमेर शरीफ से आए हुए फरीद हुसैन कव्वाल ने वतन की मोहब्बत में गीत गा कर अपनी अकीदत का नजराना पेश किया महफिल के बाद हजरत औसफ मोहम्मद चिश्ती और हजरत वासिफ करीम चिश्ती ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश करके पूरे मुल्क में खुशहाली अमनो अमान शांति के लिए दुआ की