ICC ODI Rankings 2021 : वनडे में कोहली को झटका, बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के नंबर-1 वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी (ICC) की ताजा जारी रैंकिंग में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम के 865 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सीरीज के निर्णायक मैच में बाबर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि बाबर आजम वनडे में नंबर वन, टी20 में तीसरे नंबर पर और टेस्ट में छठे स्थार पर काबिज हैं। आईसीसी द्वारा जारी की ताजा रैंकिंग में उनके पास 865 अंक हैं, जबकि कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के रोस टेलर चौथे पायदान पर बने हुए हैं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पांचवें नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL : आईपीएल इकोसिस्टम वैल्यू 92,500 करोड़ रुपये आंकी गई

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  नई दिल्ली। डी एंड पी इंडिया एडवाइजरी सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल इकोसिस्टम का मूल्य 87,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 92,500 करोड़ रुपये हो गया है, जो लगभग 6.3 प्रतिशत की वृद्धि है। अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में, यह 10.9 अरब डॉलर से 11.2 अरब डॉलर की […]

MP: अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा – मुख्‍यमंत्री चौहान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के बड़ा पत्थर रांझी में आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा और आपका संबंध परिवार का है। बहनों, भांजे-भाजियों के साथ प्रदेश की जनता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। जब तक जनता की जिंदगी में बदलाव […]