ICC to launch mobile cricket game

आईसीसी मोबाइल क्रिकेट गेम लांच करेगी

आईसीसी मोबाइल क्रिकेट गेम लांच करेगी

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अब अपने पहले मोबाइल क्रिकेट गेम को लॉन्च करने जा रही है। इससे क्रिकेट प्रशंसकों को अब मैच देखने के साथ ही गेमिंग की दुनिया में उतरने का अवसर भी मिलेगा। इस गेम से प्रशंसकों के साथह आईसीसी को भी खासा लाभ होगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार आइसीसी की डिजिटल टीम ने इस मोबाइल गेम को लॉन्च करने का प्रस्ताव रखा है। योजना को मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। इसमें डेवलपर्स के लिए एक टेंडर जारी किया जाएगा। इकसे अलावा आईसीसी को गेमिंग के लिए जरुरी लाइसेंस भी लेना होगा।
आईसीसी ये गेम इसलिए लांच कर रही है क्योंकि वह जानती है दुनिया भर में क्रिेकेट फैल रहा है। वहीं भारत में क्रिकेट गेमिंग काफी सफल है।
अनुमान है कि भारत में क्रिकेट गेमिंग का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आईसीसी इसका लाभ उठाना चाहती है। जिससे वह इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के साथ ही लाखों डॉलर का लाभ उठा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल नई दिल्ली । भारतीय टी20 टीम में फिलहाल जगह न मिलने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर खुद को साबित करने में जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले इस छोटे ब्रेक का उन्होंने सकारात्मक इस्तेमाल किया है […]

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण कोलकाता । अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। यह प्रतिमा शहर के प्रमुख आकर्षण बिग बेन और फुटबॉल लीजेंड डिएगो माराडोना की प्रतिमा के समीप […]