आईसीसी मोबाइल क्रिकेट गेम लांच करेगी
आईसीसी मोबाइल क्रिकेट गेम लांच करेगी
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अब अपने पहले मोबाइल क्रिकेट गेम को लॉन्च करने जा रही है। इससे क्रिकेट प्रशंसकों को अब मैच देखने के साथ ही गेमिंग की दुनिया में उतरने का अवसर भी मिलेगा। इस गेम से प्रशंसकों के साथह आईसीसी को भी खासा लाभ होगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार आइसीसी की डिजिटल टीम ने इस मोबाइल गेम को लॉन्च करने का प्रस्ताव रखा है। योजना को मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। इसमें डेवलपर्स के लिए एक टेंडर जारी किया जाएगा। इकसे अलावा आईसीसी को गेमिंग के लिए जरुरी लाइसेंस भी लेना होगा।
आईसीसी ये गेम इसलिए लांच कर रही है क्योंकि वह जानती है दुनिया भर में क्रिेकेट फैल रहा है। वहीं भारत में क्रिकेट गेमिंग काफी सफल है।
अनुमान है कि भारत में क्रिकेट गेमिंग का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आईसीसी इसका लाभ उठाना चाहती है। जिससे वह इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के साथ ही लाखों डॉलर का लाभ उठा सके।