MP: Indore – C21 एवं मल्हार माल (Malhar Mall) में 21, जून को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण महाभियान का आयोजन
Indore : टीकाकरण महाअभियान C21 एवं मलहार मॉल में जिला प्रशासन एवं नगर निगम इंदौर द्वारा, 21, जून, सोमवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण अभियान में आम जन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न पुरुस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमे फ्रिज, मल्टी कुकर, इडली मेकर, परफ्यूम, विभिन्न ब्रांड के गिफ्ट कार्ड आदि शामिल है। इसके साथ ही लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमे एकल एवं वो परिवार जो पूरी तरह से वैक्सीनशन करा चुके है उनको खास इनाम दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि इस टीकाकरण में Covishield वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज़, 18+ आयुवर्ष के लोगो को लगाया जाएगा।