सोनी इंडिया की तरफ से 299,990 रुपये में पेश नया स्मार्ट टीवी

 

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने शुक्रवार को नई ब्राविया एक्सआर ए80जे ओएलईडी सीरीज के तहत एक नए स्मार्ट टीवी का अनावरण किया है, जिसकी कीमत 299,990 रखी गई है। यह टीवी कॉग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है। नई ब्राविया एक्सआर ए 80जे ओएलईडी सीरीज फिलहाल 164 सेमी (65 इंच) में उपलब्ध है और इसके अलावा दो अतिरिक्त स्क्रीन साइज 195 सेमी (77-इंच) और 139 सेमी (55-इंच) जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे। यह नया टीवी देश में मौजूद सोनी के सभी सेंटरों, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टलों पर उपलब्ध है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, “यह नई ओएलईडी सीरीज कॉग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है, जो पूरी तरह से एक नई प्रोसेसिंग मेथड का इस्तेमाल करती है। ये पारंपरिक एआई से परे है। इसे मानव मतिष्क की तरह सोचे जाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनी ने अंतहीन कॅलर्स और डेफिनिटिव कंट्रास्ट के साथ ब्राविया एक्सआर मास्टर सीरीज ए95एल ओएलईडी लॉन्च किया

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  सोनी ने अंतहीन कॅलर्स और डेफिनिटिव कंट्रास्ट के साथ ब्राविया एक्सआर मास्टर सीरीज ए95एल ओएलईडी लॉन्च किया नई दिल्ली : सोनी इंडिया ने आज नए ओएलईडी पैनल युक्त कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित नई ब्राविया एक्सआर मास्टर सीरीज ए95एल ओएलईडी की घोषणा की। नई ब्राविया एक्सआर मास्टर सीरीज ए95एल […]